बम अफवाह प्रकरण का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागा

बडनेरा में रविवार को सुबह धरा गया

* कोतवाली लॉकअप से बाहर निकालते ही दीवार फांदकर भाग गया था
अमरावती /दि.14– जवाहर रोड स्थित सरोज टॉकीज समेत अलग-अलग स्थानो पर बम रहने की फोन शहर पुलिस को करनेवाले युवक गणेश तिवारी को सायबर पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया था. यह आरोपी कोतवाली पुलिस स्टेशन के लॉकअप में था. शौच लगने का कारण बताने पर उसे लॉकअप से जैसे ही बाहर निकाला तब वह पुलिस को चकमा देकर दीवार फांदकर भाग गया. इस घटना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया था. लेकिन कुछ ही समय में इस आरोपी को बडनेरा से गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन इस घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है.
बता दे कि विगत दिनों एक गुमनाम व्यक्ति ने दो दिन में अमरावती शहर पुलिस को लगातार तीन बार फोन करते हुए शहर में अलग-अलग स्थानों पर बम रखे रहने की खबर दी थी. जिसके चलते शहर पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया था. लेकिन पुलिस जांच में शहर में कहीं कोई बम नहीं मिला था. इस कारण झूठी खबर देकर पुलिस को जानबुझकर सतानेवाले शरारती तत्व की सा.बर पुलिस की सहायता से लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया गया और पूरी जानकारी हासिल करने के बाद शुक्रवार 11 जुलाई को सुबह सरोज चौक स्थित जेपीज केक नामक दुकान में काम करनेवाले गणेश तिवारी नामक 28 वर्षीय युवक को कब्जे में ले लिया गया. यह आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ का रहनेवाला है. वह अमरावती में चिचफैल परिसर में रहनेवाले अपने चाचा-चाची के यहां आकर रह रहा था और 8-10 दिन पूर्व ही सरोज चौक स्थित कपील नानवानी की जेपीज केक नामक दुकान में नौकरी करना शुरू किया था. इस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली पुलिस स्टेशन के लॉकअप में रखा गया था. रविवार को सुबह 11.30 से 11.45 बजे के दौरान उसने शौच लगने का बहाना किया. इस कारण उसे लॉकअप से बाहर निकाला गया. परिसर के पुराने एसीपी ेकार्यालय में उससे पूछताछ शुरू थी तब फिर से उसने शौच जाने के लिए एक पीएसआई से कहां वह उसे उस परिसर के शौचालय में ले गया. लेकिन काफी समय हो जाने के बावजूद न लौटने से पुलिस उसे देखने गई तब वह दीवार से कूदकर भाग रहने की बात प्रकाश में आयी. आरोपी के भागने की जानकारी कंट्रोलरूम दी गई. कोतवाली पुलिस सहित सभी पुलिस यंत्रणा उसकी तलाश में जुट गई. इस घटना से पुलिस कर्मचारियों में हडकंप मच गया. उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू की गई. अथक प्रयासो के बाद कुछ ही समय में उसे बडनेरा जुुनीबस्ती परिसर से दबोच लिया गया. आरोपी गणेश तिवारी ट्रेन से भागने के प्रयास में था. लेकिन उसके पकडे जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. लेकिन इस घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है. इस घटना में अब डयुटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी पर गाज गिरने की संभावना है.

Back to top button