स्मशानभूमि में रात के समय अघोरी कृत्य की चर्चा!
रिद्धपुर का मामला, मची सनसनी

रिद्धपुर /दि.14– विगत 12 जुलाई की रात 10 बजे स्थानीय हिंदू स्मशानभूमि में एक युवती आग के सामने मंत्रोच्चार करते दिखाई देने की जबरदस्त चर्चा पूरे परिसर में है. पता चला है कि, 12 जुलाई की रात अपने खेत से अपने घर की ओर लौट रहे तीन युवकों को स्मशानभूमि परिसर में एक युवती कुछ जलाते हुए और उस अग्नि के सामने खडी रहकर मंत्रोच्चार करते हुए दिखाई दी. यह देखकर बुरी तरह घबराए तीनों युवक तुरंत ही भागकर अपने गांव पहुंचे और उन्होंने गांववालों को इस बारे में जानकारी दी. लेकिन जब तक गांव से अन्य लोग स्मशानभूमि के पास पहुंचे तब तक उक्त युवती वहां से गायब हो चुकी थी. जिसकी अब तलाश की जा रही है. वहीं इस घटना के चलते पूरे परिसर में भयमिश्रित सनसनी देखी जा रही है.
इस घटना को लेकर जल रही चर्चाओं के मुताबिक 12 जुलाई को आषाढ कृष्ण द्वितीया यानि उत्तराषाढा की अंधेरी रात में 10 बजे के आसपास तीन युवक अपने-अपने खेतों से काम निपटाने के बाद अपने घर की ओर वापिस लौट रहे थे, तभी उन्हें स्मशानभूमि के प्रवेशद्वार के पास आग जलती दिखाई दी और उस आग के सामने एक युवती अकेले ही मंत्रोच्चारण करती भी दिखी. यह देखते ही तीनों युवक किसी अज्ञात भय की आशंका के चलते बुरी तरह भयभीत हो गए और चुपचाप अपने गांव की ओर चले गए. जहां पर उन्होंने अपने कुछ परिचितों को पूरा वाकया बताया. जिसके चलते गांव में रहनेवाले कई लोग स्मशानभूमि की ओर जाने निकले. परंतु लोगों को अपनी ओर आता देख उक्त तथाकथित तांत्रिक युवती अंधेरे की आड लेकर वहां से भाग निकली. जिसकी मोबाइल व टॉर्च की रोशनी में काफी देर तक तलाश की गई. परंतु इस परिसर में नदी, उबडखाबड खेत परिसर व झाडझंखाड जैसे छिपने के लिए काफी जगह रहने की वजह से उक्त युवती का कहीं कोई पता नहीं चल पाया. हालांकि इसे लेकर अब पूरे परिसर में चर्चाओं का बाजार बेहद गर्म है.





