इंजन बिगडा, डेढ घंटा अटकी विदर्भ

वर्धा/ दि. 14- नागपुर से मुंंबई की ओर जा रही विदर्भ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में खराबी आ जाने से पुलगांव स्टेशन पर यह गाडी डेढ घंटा खडी रही. नया इंजन बुलाकर देर रात 8.30 बजे ट्रेन को मुंबई रवाना किया गया.
प्रदेश की राजधानी में विधानमंडल का पावससत्र शुरू है. शनिवार- रविवार को छुट्टी होने से अधिकांश विधायक अपने- अपने निर्वाचन क्षेत्र में लौटे हैं. रविवार को अधिकांश विधायकों ने विदर्भ एक्सप्रेस से मुंबई जाने के लिए यात्रा प्रारंभ की. इंजन में खराबी के कारण रविवार शाम विदर्भ एक्सप्रेस पुलगांव में रोकनी पडी. आखिर रेल प्रशासन ने दूसरा इंजन मंगवाया. तब जाकर ट्रेन आगे की यात्रा हेतु निकली. रेलवे के सफाई विभाग द्बारा साफसफाई की जाती है. इंजन का भी रखरखाव होता है. ऐसे में इंजन के खराब होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.





