हैप्पी सुंदरानी हत्या प्रकरण में दो आरोपी अरेस्ट

अपराध शाखा यूनिट वन में कोटा राजस्थान में दबोचा

* पुलिस टीम को बार- बार चकमा देने का प्रयास
* सीसीटीवी फुटेज की जांच से मिले थे सुराग
अमरावती/ दि. 14- नांदगांव पेठ थाना अंतर्गत रहाटगांव की बार के सामने शुक्रवार देर रात हुई हैप्पी उर्फ राजकुमार सुंंदरानी (54, रामपुरी कैम्प) की भीषण हत्या के सिलसिले में पुलिस की अपराध शाखा यूनिट वन में सतत प्रयासों से आखिर सफलता प्राप्त कर ली. मर्डर के उजागर होने के तीसरे ही दिन आरोपियों को ठेठ राजस्थान से दबोचा. अपराध शाखा टीम दोनों आरोपियों को लेकर अमरावती के लिए निकल चुकी है. टीम के कल अमरावती पहुंचने की संभावना है. शराब पीने के बाद कथित जुआ विवाद में सुंदरानी का मर्डर होने की जानकारी प्राथमिक रूप से सामने आई थी. अब आरोपियों से सघन पूछताछ में कत्ल का पूरा खुलासा हो जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी.
याद दिला दें कि शुक्रवार देर रात दो ढाई बजे के लगभग हैप्पी उर्फ राजकुमार सुंदरानी की एसए बार गार्डन रेस्टारेंट के सामने उन्हीं के परिचितों द्बारा भीषण हत्या कर दिए जाने का समाचार नांदगांव पेठ पुलिस को प्राप्त हुआ. नांदगांव पेठ थाने का दल और डीसीपी गणेश शिंदे मौके पर पहुंचे. पुलिस की प्राथमिक जांच में बताया गया कि सुंदरानी अपने कुछ लोगों के साथ बार में शराब पीने गये थे. बाद में बार के बाहर निकलने पर उनका आपस में विवाद हो गया. जिसमें दो आरोपियों ने तेज धार चाकू से सुंदरानी पर सपासप वार कर यमलोक पहुंचा दिया.
पुलिस ने इस जांच में एसए बार के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिससे दो लोगों द्बारा सुंदरानी की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ. आरोपी सुंदरानी को मारकर मौके से भाग गये थे. जिससे पुलिस ने बारीकी से जांच की. आरोपियों के राजस्थान भाग जाने का अंदेशा होते ही डीसीपी शिंदे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा यूनिट का दल वहां दौडाया गया. सूत्रों ने सोमवार को अमरावती मंडल को बताया कि आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने का भरसक प्रयत्न किया. किंतु सिने स्टाइल में और आधुनिक तकनीक साइबर की सहायता से पुलिस दल आरोपियों के गिरेबां तक पहुंंच गया. आरोपियों को दबोचकर अमरावती लाया जा रहा है.

Back to top button