अपने घर में खून से लथपथ मिले बुजूर्ग की मौत
हत्या या आत्महत्या को लेकर जबरदस्त ‘सस्पेंस’

* मृतक की सुंदरलाल चौक निवासी राजेंद्र मेटकर के तौर पर पहचान
अमरावती/दि.14 – स्थानीय चपराशीपुरा में सुंदरलाल चौक पर गैस पंप के पीछे रहनेवाले राजेंद्र नामदेव मेटकर (61) नामक बुजूर्ग व्यक्ति का खून से लथपथ शव आज उसके ही घर से बरामद हुआ. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. साथ ही यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का, इस बात को लेकर समाचार लिखे जाने तक खुद पुलिस भी संभ्रम मेन दिखाई दे रही थी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर सुंदरलाल चौक में सीएनजी पंप के पास रहनेवाले एक व्यक्ति ने पुलिस हेल्पलाइन क्रमांक 112 पर फोन करते हुए सूचित किया कि, उसके घर के पास में रहनेवाले एक व्यक्ति ने अपने हाथ की नस काटते हुए आत्महत्या करने का प्रयास किया है. यह जानकारी मिलते ही शहर पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा और अपने ही घर में खून से लथपथ पडे बुजूर्ग व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. लेकिन तब तक उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. खास बात यह रही कि, उस व्यक्ति के घर में फर्श पर हर ओर खून ही खून फैला हुआ था और जिस पलंग पर वह व्यक्ति पडा हुआ था, उसकी चादर भी पूरी तरह खून से सनी हुई थी. ऐसे में पुलिस भी इस बात को लेकर संभ्रम में दिखाई दी कि, यह हत्या अथवा आत्महत्या में से आखिर किस तरह का मामला है. ऐसे में पुलिस ने उक्त व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने के साथ ही मामले की सघन जांच करनी शुरु कर दी है.





