अब समोसा, जलेबी व लड्डू भी हानिकारक!
सिगरेट व तंबाकू की तर्ज पर लगाए जाएंगे फलक

* नागपुर से हुई अभियान की शुरुआत
नागपुर /दि.14- सिगरेट व तंबाकू के पैकेटों पर कर्करोग के चित्र सहित सिगरेट व तंबाकू का सेवन स्वास्थ के लिए हानिकारक रहने की चेतावनी दर्ज रहती है. ठीक उसी तर्ज पर अब नागपुर में स्थित केंद्रीय कार्यालयों के उपाहार गृह में मिलनेवाले समोसे, पकोडे, जलेबी व लड्डू सहित अन्य तले-भूने व मीठे पदार्थों से भी सावधान व सतर्क रहकर उनका सेवन करने की सलाह देनेवाले फलक लगाए जाएंगे, यानि अब समोसे, लड्डू व जलेबी भी स्वास्थ के लिए हानिकारक हो गए है. जिसके चलते उन्हें तंबाकू व सिगरेट की श्रेणी में शामिल कर दिया गया है.
बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अख्तियार में रहनेवाले नागपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था सहित सभी केंद्रीय कार्यालयों की कैंटिनों में मरीजों व उनके रिश्तेदारों तथा अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों की अच्छी-खासी भीड रहती है और इन कैंटिनों में समोसे, पकोडे, भजीए, लड्डू, जलेबी एवं वडापाव जैसे तले-भूने व मीठे पदार्थों की जमकर विक्री होती है. साथ ही साल-दरसाल ऐसे खाद्यपदार्थों की विक्री लगातार बढ भी रही है. जिनका सेवन करने से स्वास्थ पर विपरित परिणाम होने की बात इससे पहले भी कई बार सामने आ चुकी है. जिसे ध्यान में रखते हुए अब केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने अपने अख्तियार में रहनेवाले सभी कार्यालयों एवं विभागों की कैंटिनों में समोसा, जलेबी, लड्डू जैसे खाद्यपदार्थ स्वास्थ के लिए हानिकारक रहने से संबंधित चेतावनी लिखा हुआ बोर्ड लगाने का निर्देश जारी किया है. इसकी शुरुआत नागपुर स्थित केंद्रीय कार्यालयों के कैंटिनों से होने जा रही है. जिसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.





