विधायकों के पीए को हर महीने 40 हजार

चालक का भी बढाया मानधन

* समिति ने कर दी सिफारिश
मुंबई/ दि. 14 – मंत्री और विधायकों के निजी सहायकों का मानधन बढाकर 40 हजार रूपए प्रतिमाह किया जा रहा है. विधानमंडल की वित्त मंत्रालय से संबंधित समिति ने इस बारे में रविवार को बैठक कर सिफारिश कर दी है. समिति ने विधायकों के वाहन चालकों मानधन प्रतिमाह 30 हजार रूपए करने की हामी भर दी है. विधायकों का व्यक्तिगत खर्च भी बढाकर 50 हजार रूपए किए जाने सिफारिश की गई है.
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और वित्त मंत्री अजीत दादा पवार द्बारा इन सिफारिशों को मंजूर किए जाने की संभावना खबर में बताई गई. समिति ने कहा कि निजी सचिव 24 घंटे विधायक या मंत्री के लिए काम करते हैं, उपलब्ध रहते हैं. उसी प्रकार उनके वाहन चालक भी भरपूर सेवा देते हैं. ऐसे में 20 हजार की रकम ना काफी है. फिलहाल प्रदेश के विधायकों को वेतन और भत्ते मिलाकर 3 लाख 6 हजार रूपए मिलते हैं. विधानमंडल की बैठक में उपस्थित रहने पर रोज 2 हजार रूपए दिए जाते हैं. पति अथवा पत्नी के साथ विमान की 32 यात्रा ही उन्हें उपलब्ध करवाई जाती है. अत: पीए और चालकों का मानधन बढाए जाने की अनुशंसा (सिफारिश) की गई है. महाराष्ट्र में मंत्री संख्या छोडकर 245 विधानसभा सदस्य और 53 विधान परिषद सदस्य है. ऐसे कुल 298 विधायकों के पीए और चालक को बढाकर दिए गये मानधन से कितना खर्च आयेगा, इसका हिसाब लगाना शुरू रहने की जानकारी सूत्रों ने दी.

Back to top button