ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, पांच घायल
चार की हालत गंभीर, सीमेंट पोल से भरा था ट्रैक्टर

* आष्टगांव से वरला मार्ग पर हुआ हादसा
अमरावती /दि.15– मोर्शी से चांदुर बाजार मार्ग पर आष्टगांव से वरला के बीच विद्युत का सीमेंट पोल लेकर जा रहे ट्रैक्टर व ट्रॉली के पलट जाने के चलते अनिकेत सुनील मुंदाफले (26, आष्टगांव) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर में सवार अन्य पांच लोग बुरी तरह से घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे की सूचना मिलते ही मोर्शी पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया.
जानकारी के मुताबिक बेलमंडली ग्राम निवासी सचिन धनू लोखंडे (29), रोशन शामराव धारवाडे (27), रोशन लंगडाजी कास्देकर (22), दीपक गणेश भोकरे (23) और आष्टगांव निवासी अनिल जानवंशी (32) व सुनील मुंदाफले (26) यह आष्टगांव से ट्रैक्टर क्रमांक एमएच-27/डीएल-0472 में सीमेंट के इलेक्ट्रीक पोल लगाने के लिए बेलोरा जा रहे थे. वरला से आष्टगांव के दौरान ट्रैक्टर अचानक पलट गया. इस हादसे में सभी घायलों को आष्टगांव के सरपंच दर्शन माल्हा व बंडू साउत की गाडी से मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. घायलो में से सचिन लोखंडे, रोशन धारवाडे, रोशन कास्देकर, अनिल जानवंशी की हालत गंभीर रहने से उन्हें अमरावती रेफर किया गया. दीपक भोकरे को मामूली चोटे आई है. उसका मोर्शी अस्पताल में ही उपचार जारी है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तानाजी बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष राहुल पंडागरे, रवि परतेती, स्वप्निल फुके व आष्टगांव के ग्रामवासियों की सहायता मिली. मोर्शी के थानेदार सूरज बोंडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शिवराज पवार, सचिन भाकरे के दल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





