अंडा विक्रेता पर चाकू से हमला
माधान कि घटना

चांदुर बाजार/दि.15– मां के साथ अंडे बिक्री की गाडी चलाने वाले लडके से दो आरािेपयों ने अंडे मांगे आरोपियों पर पहले ही उधारी होने के कारण लडके ने उन्हें अंडे देने से मना कर दिया जिसके चलते उससे आरोपियों ने मारपीट की ओैर आवेश में आकर उस पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
यह घटना तहसील अतंर्गत आने वाले माधान गांव मे घटी इस मामले में पुलिस ने लडके की मां की शिकायत पर माधान निवासी निर्मल वाहाने व शिवचरण ढोक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की.





