जब तक समस्याएं कम नहीं होंगी आते रहेंगे : अमृता

मुंबई, पुणे और नागपुर को अपना बच्चा मानते हैं देवेंद्र फडणवीस

पुणे/दि.15-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पुणे दौरा काफी बढ गया है. इसको लेकर विपक्षी दल उन पर हमलावर रहता है. पुणे पहुंची मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस ने फडणवीस का बचाव किया है. अमृता फडणवीस ने कहा कि पुणे शहर देवेंद्र फडणवीस का बच्चा है. उनका यह बयान अब चर्चा का विषय बन गया है. अमृता फडणवीस ने यह भी कहा है कि देवेंद्र फडणवीस मुंबई, पुणे और नागपुर को अपना बच्चा मानते हैं. पुणे में कई समस्याएं हैं, जिनकी समस्याओं के बारे में वे खुद फडणवीस जी जिनकी ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है. यहां को ध्यान दिलाती हैं. अमृता ने कहा कि उनकी ‘आजी’ पुणे में रहती हैं. यहां के लोगों से उन्हें अपनापन है. जब भी वे पुणे आती हैं उन्हें लगता है कि वे मायके में आई हैं. उन्हें अच्छा रहे हैं. उन्हें लगता है कि जब तक पुणे के आम लोगों का जीवन सहज नहीं हो जाता तब तक लगता है कि उनके पति पुणे पर विशेष ध्यान दे देवेंद्र जी पुणे के चक्कर लगाते ही रहेंगे.
* बहनों के लिए आर्थिक बोझ उठाना होगा
आर्थिक स्थिति को देखते हुए ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना’ के विरोधियों द्वारा बंद होने के आरोप पर अमृता ने कहा कि कुछ बहनें इस योजना के लिए पात्र नहीं थीं. उन्हें इस योजना से बाहर किया गया है. यह योजना चालू रहेगी. बहनों के लिए यह बोझ उठाना ही पड़ेगा. उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार यह योजना जारी रखेगी.

 

Back to top button