जजीरा होटल के मैनेजर को अगवा कर लूटनेवाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

* 2.72 लाख रुपए का माल जब्त, फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.15 – गुरुवार मध्यरात्री को सुंदरलाल चौक के जजीरा होटल के मैनेजर का अपहरण कर मोबाइल और नकद राशि सहित 1 लाख 5 हजार रुपए का माल लूटकर मारपीट करनेेवाले आरोपियों को फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक नाबालिग का समावेश है. अन्य दो आरोपियों के नाम श्रीकृष्णा उर्फ क्रिश प्रमोद सूर्यवंशी (20) और अनिस उर्फ अंशू अनिल वाघमारे (20) है. दोनों आरोपी लक्ष्मीनगर के रहनेवाले है. पुलिस ने घटना में इस्मेमाल दुपहिया समेत लूटा हुआ मोबाइल और नकद राशि जब्त कर ली है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 11 जुलाई की रात 12 बजे के दौरान सुंदरलाल चौक की जजीरा होटल बंद होने के बाद मैनेजर अरुण परते बाहर टहलने के लिए गया था. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात नाबालिग युवक वहां पहुंचे. इन युवकों ने अरुण को जबरन अपनी दुपहिया पर बिठाया और प्रवीण नगर इलाके में ले गए. वहां पहुंचते ही इन युवकों ने अरुण को धमकाना शुरु किया और 15 हजार रुपए की मांग की. पैसे न देने पर उसका एक लाख रुपए मूल्य का आईफोन तोडने की धमकी दी. भयभीत हुए अरुण ने अपनी बहन से फोनपे पर पांच हजार रुपए मंगवाकर आरोपियों को दे दिए. पैसे मिलते ही चारों आरोपी वहां से भाग गए. पैसे लेने के पूर्व इन युवकों ने अरुण के साथ मारपीट भी की और चाकू का भय भी दिखाया. आरोपी अरुण का एक लाख रुपए मूल्य का आईफोन मोबाइल और पांच हजार रुपए नकद ऐसे कुल 1 लाख 5 हजार रुपए का माल लूटकर भाग गए और चेतावनी दी कि, मोबाइल वापस चाहिए तो 10 हजार रुपए और देने पडेगे अन्यथा मोबाइल फोड देगे. अरुण परते ने किसी तरह फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने धारा 309 (6), 140 (3), 351 (3), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फूटेज का जायजा कर आरोपियों की गोपनीय जानकारी निकाली. पश्चात लक्ष्मी नगर निवासी श्रीकृष्ण सूर्यवंशी और अनिस वाघमारे को कब्जे में लिया. उनकी निशानदेही पर एक नाबालिग को भी कब्जे में लिया गया. पुलिस ने इस आरोपियों के पास से लूटा हुआ एपल कंपनी का आईफोन और नकद 2 हजार तथा घटना में इस्तेमाल की गई दो दुपहिया व चायना चाकू सहित कुल 2 लाख 72 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई फ्रेजरपुरा के थानेदार रोशन शिरसाट, निरीक्षक नीलेश गावंडे, उपनिरीक्षक राहुल महाजन, हेडकांस्टेबल सुभाष पाटिल, संदीप देशमुख, शशीकांत गवई, सचिन बोरकर, सागर चव्हाण, जावेद पटेल, प्रशांत वानखडे और उमेश चुलपार ने की.





