85 किमी सडक की मरम्मत हेतु चाहिए 7 करोड
डीपीसी को भेजा प्रस्ताव

* मंजूरी को लेकर संभ्रम
अमरावती/ दि. 15 – गांव देहातों में बारिश के दिनों में टूटी फूटी सडक का अहसास अधिक होता है. ऐसे में 85.42 किमी सडक और पूल मरम्मत के लिए 7 करोड के फंड का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. अब जिला नियोजन समिति से यह फंड मंजूर होने की आशा व्यक्त की जा रही है. जिला परिषद निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश गायकवाड ने बडी साफगोई से कहा कि पिछले तीन वर्षो से सडक की मरम्मत के वास्ते सरकार से फंड के लिए प्रस्ताव दिया गया है. अभी तक एक रूपया भी फंड उपलब्ध नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार जिला परिषद बांधकाम उप विभाग क्रमांक 1 और 2 चांदुर रेलवे, अचलपुर, मोर्शी, दर्यापुर, धारणी में सडक और पुल खराब हो गये हैं. जिसकी मरम्मत के वास्ते फंड का प्रस्ताव भेजा गया है. तीन वर्ष बीत जाने पर भी प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हुआ है.
अभियंता ने बताया कि कुल टूटीफूटी सडकों की 85 किमी की मरम्मत हेतु 5 करोड 60 लाख और पुल की मरम्मत 1 करोड 40 लाख का फंड मांगा गया है. अभियंता ने बताया कि जिला परिषद उक्त मरम्मत प्रस्ताव के लिए लगातार फालोअप ले रहा है. बाढ आदि की वजह से यह सडके और पुल खराब हो गये हैं.
* डीपीसी से आशा
राज्य शासन द्बारा प्रस्ताव मंजूर नहीं किए जाने से अब मिनी मंत्रालय को जिला नियोजन समिति डीपीसी से फंड मंजूर होने की उम्मीद है. समिति को प्रस्ताव देकर उसकी बैठक होने तक इंतजार करना होगा. बारिश का सीजन शुरू है. इसके बाद त्यौहारों का सिलसिला रहेगा,ऐसे में डीपीसी की शीघ्र बैठक होने की आशा जताई जा रही है.





