शहर के विस्तार को देखते हुए बढाया जाए अमरावती का फंड

विधायक सुलभा खोडके की सदन में मांग

* नगरोत्थान, शाला मरम्मत, शिवटेकडी- वडाली गार्डन
* भूमिगत गटर योजना के काम को गतिमान करना जरूरी
अमरावती/ दि. 15- शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके ने अमरावती के बढते व्याप के मद्देनजर भरपूर फंड उपलब्ध करवाने का अनुरोध राज्य शासन से किया. उन्होें झुग्गियां पुनर्विकास योजना क्रियान्वित कर शहर के लोगों को पीआर कार्ड वितरण करने की मांग ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए की. उन्होंने महापालिका की आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर भी बल दिया. उसी प्रकार मनपा के नये प्रशासकीय भवन निर्माण के लिए फंड देने की विनंती सदन में की.
* 100 साल पुरानी इमारत
विधायक खोडके ने सोमवार को सदन में अमरावती महापालिका के नये भवन का ध्यानाकर्षण किया. उन्होंने सदन को बताया कि मूल प्रशासकीय भवन पुराना पत्थर का बना है. जो 1928- 29 में ब्रिटिश दौर का है. इसलिए मनपा की शहर के बीचोंबीच स्थित 6706 वर्ग मीटर जमीन पर भव्य आधुनिक प्रशासकीय भवन बनाया जाना चाहिए. इसके लिए शासन को प्रस्ताव दिया गया. लोनिवि और अन्य अधिकारियों के माध्यम से पीएमसी नियुक्त की गई. मुख्यमंत्री से खास अनुरोध श्रीमती खोडके ने किया.
* वित्त आयोग का अनुदान आवश्यक
विधायक खोडके ने अमरावती महापालिका के ड श्रेणी की होने के कारण इसे वित्त आयोग से अनुदान दिलाने की आवश्यकता बतलाई . उन्होंने कहा कि आय के साधन सीमित रहने से मनपा का रखरखाव का खर्च बेशुमार है. जबकि आमदनी केवल हाउस टैक्स के माध्यम से करीब 40 करोड ही हो पाती है. संपत्ति के नये सर्वे तथा निर्माण नापजोख से आमदनी बढ रही है. किंतु अतिरिक्त अनुदान की अभी भी बडी आवश्यकता है.
* नगरोत्थान का शेयर कम करें
विधायक सुलभा खोडके ने नगरोत्थान के कामों में महापालिका के 30 प्रतिशत शेयर को घटाकर 5 प्रतिशत करने की मांग की. उन्होंनें कहा कि ऐसा होने पर ही अमरावती में नगरोत्थान के विकास कार्य भली प्रकार हो सकेंगे. उन्होंने वित्त आयोग से गत 5 वर्षो से मनपा को अनुदान नहीं मिलने से शहर के रोजमर्रा के कामों का भार भी निकाय पर पडने का उल्लेख किया. कूडा कर्कट प्रबंधन, सफाई, सीवेज प्रबंधन के कार्य प्रभावित होने की बात सदन में कही.
* वडाली और बांस गार्डन के पास रोप- वे
विधायक खोडके ने बांस गार्डन का पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने, शिवटेकडी और वडाली तालाब का नये सिरे से एवं नये प्लॉन से विकास करने के लिए मंजूर 28 करोड की राशि मेें से मनपा का हिस्सा खर्च हो जाने का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि वडाली और बांस गार्डन के पास रोप- वे तैयार किए जाने से शहर के सौंदर्य में वृध्दि होगी. उसी प्रकार शिवटेकडी पर विकास के लिए दिए गये 3 करोड के फंड का उपयोग हो चुका है. ऐसे में वहां शिवाजी महाराज की भव्य अश्वारूढ प्रतिमा होने से पर्यटकों को लुभाया जा सकता है. अत: और फंड देने का अनुरोध विधायक खोडके ने सदन में किया.

Back to top button