समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटना
भाग्यवश कोई जीवितहानी नहीं

कारंजा लाड/दि.15 – सोमवार 14 जुलाई को समृद्धि महामार्ग के मुंबई कॉरिडोर के चैनल नं. 169 के पास एक वाहन की दुर्घटना हो गई. भाग्यवश इस हादसे में कोई जीवितहानी नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक आयशर वाहन क्रमांक एमएच-36/एए-3071 यह नागपुर से संभाजी नगर तरफ जा रहा था तब सामने के अज्ञात वाहन ने अचानक ब्रेक मार दिए. जिससे चालक अभिषेक शेरपुरे का संतुलन बिगड गया और आयशर वाहन सामने चल रहे वाहन के साथ भीड गया. इस दुर्घटना में वाहन के सामने के हिस्से का नुकसान हो गया, फिर भी कोई जीवितहानी नहीं हुई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कारंजा-वाशिम समृद्धि महामार्ग उपकेंद्र का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. उन्होंने स्थिति पर काबू कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन क्रेन की सहायता से महामार्ग की सर्विस लाइन पर लाकर खडा कर दिया. इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था. इस घटना के कारण वाहन चालक को महामार्ग पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.





