चक्रधर शोरुम के सामने मिला ऑटो रिक्शा चालक का शव

मृतक को थी शराब की लत

अमरावती/दि.15- रहाटगांव से नांदगांव पेठ मार्ग के चक्रधर शोरुम के सामने सोमवार 14 जुलाई को सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद होने से खलबली मच गई है. मृतक का नाम नांदगांव पेठ निवासी विनोद सुरेश चाकोरे है. वह ऑटो रिक्शा चलाता था और उसे शराब की लत थी.
जानकारी के मुताबिक मृतक विनोद चाकोरे नांदगांव पेठ से ऑटो रिक्शा चलता था और उसे शराब की लत थी. रविवार की शाम वह नांदगांव पेठ से ऑटो रिक्शा में यात्री लेकर गया, लेकिन रात होने के बावजूद घर नहीं लौटा. सोमवार 14 जुलाई को सुबह मार्ग से जानेवाले कुछ नागरिकों को चक्रधर शोरुम के पास विनोद का ऑटो रिक्शा दिखाई दिया और वहीं पर बाजू में वह मृतावस्था में पडा था. घटना की जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button