खराब नहीं होने देंगे शहर की संस्कृति

सीपी अरविंद चावरिया का दावा

* जारी रहेगी फेक पार्टियों पर एक्शन
* अभिभावकों से भी आवाहन
अमरावती/ दि. 15 – पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने सीधे साफ शब्दों में कह दिया कि अमरावती धर्म नगरी है, शिक्षा नगरी है. यहां की अपनी सुंदर सांस्कृतिक धरोहर और संस्कृति हैं. यहां कि संस्कृति को कतई खराब नहीं होने दिया जायेगा. फेक वेडिंग पार्टी के नाम पर चलनेवाला धींगाना यहां बिल्कुल नहीं चलेगा. अरविंद चावरिया आज दोपहर अमरावती मंडल से खास वार्तालाप कर रहे थे. शहर में सर्वत्र चर्चित फेक वीडिंग पार्टी के भंडाफोड के संदर्भ में अमरावती मंडल के संवाददाता शाहबाज खान ने यह संक्षिप्त बातचीत सीपी से की.
पालक क्यों नहीं पूछते ?
सीपी चावरिया ने शहर मेें युवावर्ग और बेहद युवा वर्ग के इस प्रकार की पार्टियों में सहभागी होने पर ही घोर अचरज जताया. उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों से देर रात तक घर न लौटने और कहां समय बिता रहे हैं, इस बारे में प्रश्न क्यों नहीं पूछते ? सीपी चावरिया ने कहा कि अभिभावकों की पहले जिम्मेदारी है. आखिर शहर की संस्कृति और सभ्य समाज की स्थापना में नागरिक के रूप में अपनी भी कोई जिम्मेदारी अभिभावक क्यों नहीं अनुभव करतें ?
* पाकेट मनी के उपयोग पर सवाल
सीपी चावरिया ने बताया कि एरिया 91 की पकडी गई पार्टी में कई नाबालिग पकडे गये. वे कुलीन घरों के बच्चे हैं. ऐसे मेें पुलिस आयुक्त ने प्रश्न उठाया कि माता- पिता को अपने बच्चों को दी जा रही पॉकेट मनी के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए. बच्चे देर रात तक कहां जा रहे हैं. बाहर किससे मिलते- जुलते हैं, इन सभी बातों का ध्यान रखना क्या पालकों का कर्तव्य नहीं ? सीपी चावरिया ने कहा कि बच्चे बाहर जाते हैं, इसका माता-पिता को पता न होना कैसे हो सकता है ?
* वीकेंड नहीं, सप्ताह में किसी भी दिन पार्टी
पुलिस आयुक्त ने बताया कि ऐसी पार्टियां केवल शनिवार- रविवार को आयोजित होने की बात भी अब नहीं रही. सप्ताह में किसी भी दिन इस प्रकार की पार्टी आयोजित की जा रही है. जिसमें 15-16 साल के किशोर- किशोरिया भी सहभागी हो रही है. उन्हें हार्ड ड्रिंक सर्व किए जा रहे हैं. बाहर से आए युवा नशे में डांस करते मिले. किसी दिन वहां कोई बडी घटना वारदात होने की आशंका पुलिस आयुुक्त ने बोलकर बताई.
* क्राइम यूनिट 2 ने की कार्रवाई
सीपी चावरिया ने बताया कि इस प्रकार की पार्टियों के आयोजन और उनमें धांगडधींगा होने का सुराग लगते ही उन्होंने अपराध शाखा यूनिट 2 के निरीक्षक संदीप चव्हाण को एक्शन के निर्देश दिए. बार में रेड की गई वहां डांस और अन्य बातें उजागर हुई. सीपी चावरिया ने बताया कि लोगों को और भी कहीं इस प्रकार की पार्टियां, आयोजन होने के बारे में पता हो तो वे पुलिस को खबर करें. पुलिस उनका नाम गोपनीय रखेगी. उसी प्रकार उन्हें पुरस्कृत भी करेगी.
* एरिया 91 प्रकरण में 6 नामजद
इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि एरिया 91 बार प्रकरण में 17 साल की युवती सहित 6 लोगों को बीएनएस और मुंबई पुुलिस कानून तथा बाल न्याय अधिनियम की अनेक धाराओं के तहत नामजद किया गया है. उनमें आनंद राजू भेले, 17 साल की युवती, सहम हेमंत बजाज, मानव पमनानी, श्लोक वैद्य, कुणाल पाल का समावेश हैं. इन सभी पर बीएनएस की धारा 18, 77, 82, 88 के साथ बाल न्याय अधिनियम की धारा 78 सी और मुपोका की धारा 110, 112, 117 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
* आगे भी जारी रहेगा एक्शन
पुलिस आयुक्त चावरिया ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि रविवार रात की गई कॉबिंग ऑपरेशन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. देर रात घूमनेवालों की वाहनों और अन्य चेकिंग नाकाबंदी से बदस्तूर रहने की जानकारी देते हुए कॉम्बिंग ऑपरेशन सफल रहने का दावा ुपुलिस आयुक्त ने किया. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के कारण ही एक मर्डर की वारदात डिटेक्ट हुई. उसी प्रकार नांदगांव पेठ में लूटपाट करनेवाले 6 आरोपी धरे गये.

Back to top button