ट्रांसपोर्ट नगर में देर रात दो गुट आए आमने-सामने
पुलिस के पहुंचते ही सभी भाग गए

* रिवॉल्वर और तीक्ष्ण हथियार निकले रहने की चर्चा
* पुलिस का सीसीटीवी फूटेज खंगालना शुरु
अमरावती/दि.15 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के टिपू सुलतान मार्केट में दो गुट तीक्ष्ण हथियारों के साथ आमने-सामने आए रहने की सूचना अज्ञात फोन कॉल से पुलिस को मिलते ही सोमवार मध्यरात्रि के बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही दोनों गुटों के सदस्य वहां से भाग गए थे. लेकिन फोन कॉल के आधार पर पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फूटेज खंगालना शुरु किया है. चर्चा यह भी है कि, दोनों गुटो ने एक-दूसरे पर तीक्ष्ण हथियारों के साथ रिवॉल्वर भी तानी थी.
जानकारी के मुताबिक सोमवार 14 जुलाई की देर रात एक बजे के दौरान कंट्रोलरुम को किसी ने कॉल कर बताया कि, ट्रांसपोर्ट नगर के टिपू सुलतान मार्केट में दो गुट तीक्ष्ण हथियारों के साथ आमने-सामने आ गए है और उनके बीच झगडा हो रहा है. साथ ही दोनों गुटों में रिवॉल्वर भी निकाली गई है. यह सूचना मिलते ही कंट्रोलरुम ने नागपुरी गेट और गाडगे नगर पुलिस को तत्काल जानकारी दी. दो सीआर वैन में पुलिस जवान पहुंच गए. नागपुरी गेट, गाडगे नगर पुलिस के दल के अलावा क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव भी अपने दल के साथ टिपू सुलतान मार्केट परिसर में पहुंच गए. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही दोनों गुटों के सदस्य वहां से भाग गए थे. किंतु कंट्रोलरुम को फोन कॉल से इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फूटेज खंगालना शुरु किया है. यदि सचमुच दो गुट आमने-सामने तीक्ष्ण हथियारों के साथ देर रात आ गए थे और उन्होंने एक-दूसरे पर रिवॉल्वर भी तानी तो वे लोग कौन थे, रिवॉल्वर किसने निकाली, इस बाबत पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि इस मामले की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. घटनास्थल गाडगे नगर थाना क्षेत्र का बताया जाता है. इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
* वाहन को लेकर विवाद होने की चर्चा
टिपू सुलताना मार्केट में दो गुटों में झगडा होने का कारण वाहन को लेकर होने की चर्चा है. वाहन की डील को लेकर यह विवाद होने की चर्चा है. क्राईम ब्रांच के अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है. क्राईम ब्रांच का दल रात 2 बजे तक परिसर में डेरा जमाए हुए था. भले ही मामले की शिकायत दर्ज न हुई हो, लेकिन कानून व सुव्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है.
* सीपी के निर्देश पर पहले ही बंद किया गया था मार्केट
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के निर्देश पर रात 10 बजे के बाद पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग, पैदल पेट्रोलिंग और कोंबिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे है. गाडगे नगर पुलिस ने दल के साथ ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर पूरा मार्केट बंद करवाया था. लेकिन देर रात एक बजे के दौरान दो गुट आमने-सामने आने की कंट्रोलरुम को जानकारी अज्ञात फोन कॉल से मिलने पर पुलिस सतर्क हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है.





