तीक्ष्ण हथियारों के साथ युवक को दबोचा
खंजर, कुकरी और चायना चाकू जैसे घातक हथियार जब्त

* क्राईम ब्रांच यूनिट-1 की धरमकाटा परिसर में कार्रवाई
अमरावती /दि.15- अजमेर से तीक्ष्ण हथियार लाकर धरमकाटा परिसर में घूम रहे संदिग्ध युवक को क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के दल ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से खंजर, कुकरी और चायना चाकू जैसे घातक हथियार जब्त किए गए है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नूर नगर के कच्छी कॉलोनी निवासी साकीब खान सगीर खान (21) है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अवैध शस्त्र रखनेवालों के खिलाफ प्रभावी रुप से कार्रवाई करनेबाबत क्राईम ब्रांच और सभी पुलिस स्टेशन के अधिकारी व जवानों को आदेश दिए थे. साथ ही रिकॉर्ड के अपराधियों पर नजर रखकर उनकी गतिविधियों पर ध्यान देने की सूचना दी थी. इसके मुताबिक क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्ववाले दल ने अवैध शस्त्र रखनेवालों की जानकारी निकाली तब सोमवार 14 जुलाई को उन्हें जानकारी मिली कि, साकीब मैकेनिक नामक युवक ने कुछ दिन पूर्व अजमेर से तीक्ष्ण हथियार लाए है और वह धरमकाटा परिसर में घूम रहा है. क्राईम ब्रांच के दल ने तत्काल धरमकाटा परिसर में पहुंचकर साकीब खान को कब्जे में लेकर उससे शस्त्र बाबत पूछताछ की तब उसने कुछ दिन पूर्व अजमेर से कुछ शस्त्र लाने की कबूली दी और यह शस्त्र उसने नूर नगर के कच्छी कॉलोनी स्थित अपने घर छिपाकर रखे रहने की जानकारी दी. इस आधार पर क्राईम ब्रांच के दल ने उसके घर पहुंचकर खंजर, कुकरी और चायना चाकू सहित कुल 9 घातक शस्त्र जब्त किए. कार्रवाई के बाद आरोपी को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया गया. जब्त किए गए शस्त्रों की कीमत 9 हजार रुपए बताई जाती है. यह कार्रवाई निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, इमरान नायकवडे, हेडकांस्टेबल फिरोज खान, सतीश देशमुख, सचिन बहाले, प्रशांत मोहोड, अलिमउद्दीन खतिब, जवान नाजीमउद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, रंजीत गावंडे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, अशोक खंगार, किशोर खेंगरे ने की.





