2 अगस्त को भव्य शाम कीर्तन
मणिरत्न रिसोर्ट में आयोजन

* तृतीय अरदास उत्सव
* श्री श्याम लखदातार परिवार
* आयेंगे कई बडे जस गायक
अमरावती/ दि. 15 – श्री श्याम लखदातार परिवार ने तृतीय अरदास वार्षिकोत्सव का आयोजन आगामी 2 अगस्त शनिवार को नागपुर रोड के प्रसिध्द मणिरत्न रिसॉर्ट में किया है. जिसमेंं राष्ट्रीय ख्याति के जसगायक, गायिका श्याम भजनों की संगीतमय प्रस्तुति देंगे. खाटू नरेश श्याम बाबा का कीर्तन प्रस्तुत करेंगे. भव्य दरबार सजाया जायेगा. इत्र वर्षा और पुष्प वर्षा होगी.
अंबानगरी में श्याम प्रेमियों का खाटू नरेश के प्रति उत्साह उमंग और समर्पण को देखते हुवे श्री श्याम लखदातार परिवार, अमरावती द्वारा विश्वास श्री श्याम पर अरदास लखदातार से का तृतीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाने का मानस बनाया गया है. श्री श्याम लखदातार परिवार को सिर्फ अमरावती जिल्हा ही नहीं संपूर्ण महाराष्ट्र में किसी परिचय की जरूरत नहीं है यह परिवार विगत तीन वर्ष से निशुल्क दरबार सेवा प्रदान करता आ रहा है प्रतिवर्ष रेल यात्रा द्वारा खाटू श्यामजी व अनेक देवी देवताओं के दर्शन यात्रा निम्म मात्र दरो पर करवाता है,. विलासनगर शाम गली से अनेकों बार निशाने यात्रा भी निकाली जाती है अमरावती शहर के श्याम प्रेमी बढ़ चढ़ कर सहभागी होते हैं. ग्रुप द्वारा घोषणा कर रखी है मेरा स्वाभिमान मेरा खाटू वाला श्याम मेरा अभिमान श्री श्याम लखदातार परिवार …. विश्वास श्री शाम पर अरदास लखदातार से भव्य श्याम भजन संध्या का आयोजन शनिवार 2 अगस्त 2025 दोपहर 3:11 बजे से प्रभु इच्छा तक स्थल मणिरत्न रिसोर्ट, नागपुर रोड, अमरावती में आयोजित किया गया है श्याम प्रेमियों के आग्रह पर अंबा नगरी में पुनस्य एक बार फिर श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक कोलकाता से राज पारीक बाबा को अरदास लगाएंगे . साथ ही मुंबई की नम्रता करवा दिल्ली से शीतलजी पांडे एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत करेंगे अमरावती के लाडले सुमित बावरा एवं मयंक छांगानी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. दिल्ली की दो म्यूजिकल टीम उनका साथ देगी. अलौकिक शृंगार कोलकाता की टीम द्वारा बाबा का भव्य दिव्य दरबार सजाया जाएगा ,अखंड ज्योत , छप्पन भोग , इत्र बर्षा ,फूलों की वर्षा , श्याम रसोई (भोजन ) प्रसादी की व्यवस्था की गई है. आयोजक द्वारा अपील अधिक से अधिक संख्या में पधाकर सांची ज्योत में आहुति डालने बाबा की विशेष कृपा प्राप्त करके इस कीर्तन को ऐतिहासिक बनाएं, ऐसी विनती आयोजकों ने की है.





