विधायक, सांसदों हेतु 9.5 लाख में आवास

म्हाडा की लॉटरी में नेताओं का बोलबाला

मुंबई/ दि. 15 – म्हाडा कोकण मंडल की 5 हजार घरों की लॉटरी का टाइम टेबल और आरक्षण घोषित किया गया है. विधानसभा और विधान परिषद के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों के लिए 98 आवास आरक्षित रखे गये हैं. इन आवास की कीमत पूर्व और वर्तमान विधायक तथा सांसदो हेतु केवल साढे 9 लाख रूपए रखी गई है. जिस पर सभी अचरज व्यक्त कर रहे हैं.
यह आवास कल्याण में बनेंगे. उसी प्रकार अत्यल्प आमदनी गट के आवास होने की जानकारी म्हाडा की विज्ञप्ति में दी गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जरूर स्पष्ट किया कि विधायक या सांसदों की ओर से आवेदन न आने पर ओपन कैटेगरी से आनेवाले आवेदनों के लिए यह आवास उपलब्ध होंगे. म्हाडा अधिनियम के अनुसार 1976 के नियमानुसार आमदनी गट के मुताबिक सांसद और विधायक के लिए आवास आरक्षित रखे जाते हैं.
कोकण मंडल में म्हाडा के 5285 आवास बनने वाले हैं. जिसके ड्रॉ. घोषित किए गये हैं. कहां कितने आवास आरक्षित होंगे. उसकी सूची और स्थान किस प्रकार हैं.
स्थान आमदनी गट कीमत(लाख) आवास
कल्याण अत्यल्प 9.55 1
टीटवाला अल्प 17-18 1
नवी मुंबई अत्यल्प 8.59 2
कल्याण अत्यल्प 19.60 1
विरार अत्यल्प 13.29 1
कल्याण अल्प 21-22 49
ठाणे अल्प 20-21 1
वसई अल्प 14-18 1
शिरढोण अल्प 35.66 11

Back to top button