अमरावती में शिक्षक भर्ती घोटाले की सदन में गूंज
शिकायत मिली, जांच जारी, महीने भर में रिपोर्ट

* विधायक तायडे के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री का उत्तर
अमरावती/ दि. 15 – अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे ने आज पूर्व विधायक बच्चू कडू का नाम लिए बगैर जिले और संभाग में करोडों का शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भर्ती घोटाला होने का आरोप कर विशेष जांच दल गठित करने की मांग की. जिसका उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने जांच शिक्षण आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों द्बारा शुरू रहने की जानकारी सदन को दी. यह भी बताया कि जांच रिपोर्ट एक महीने में आ सकती है. इस मामले मेें बीजेपी नेता तायडे ने तत्कालीन शिक्षा उपसंचालक शिवलिंग पटवे और तत्कालीन राज्य मंत्री के रिश्तेदार सहित 13 लोग लिप्त होने का आरोप सदन में किया.
तायडे द्बारा उठाए गये मुद्दे में स्पष्ट नजर आया कि उनका रोष पूर्व विधायक पर हैं. तायडे ने शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बोगस भर्ती और बकाया वेतन निकालने का भी आरोप कर 10-10 लाख रूपए का रेट होने का खुला आरोप सदन में किया. उनके मुद्दे का उत्तर देेते हुए शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने सदन को बताया कि इस मामले में पहली शिकायत विगत 4 अप्रैल को प्राप्त हुई. उपरांत 29 अप्रैल को ही शिक्षा आयुक्त को जांच के आदेश दिए गये. गत 20 मई को जांच की समीक्षा की गई. आयुक्त और उच्च अधिकारी संपूर्ण जांच कर रहे हैं. महीने भर में रिपोर्ट अपेक्षित है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कारवाई अवश्य की जायेगी.
प्रवीण तायडे ने आरोप लगाया कि उनके अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में रहनेवाले पूर्व राज्य मंत्री के रिश्तेदार इस मामले में प्रमुख दलाल बने थे औैर शिक्षकों की और कर्मचारियों की बोगस भर्ती दिखाकर थकित वेतन के करोडों ऐंठे गये. तायडे ने यह भी आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेेत्र में कई शिक्षा संस्थाओं को नाहक अल्पसंख्यक संस्था का दर्जा दिलाने में भी बडा भ्रष्टाचार होने का उन्हें पूर्ण अंदेशा है.





