मंगलसूत्र झपटकर लूटेरे धूम स्टाईल में फरार
गाडगेनगर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/ दि. 16- अज्ञात लूटेरों ने सोमवार को दिन दहाडे मार्ग से पैदल जा रही महिला के गले से 16 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और धूम स्टाईल में फरार हो गये. यह घटना गाडगेनगर थाना क्षेत्र के स्वावलंबी नगर में घटित हुई.
शिकायतकर्ता महिला दुर्वा लाने के लिए स्वावलंबी नगर से कठोरा मार्ग के पंचबुध्दे के घर के सामने गई थी. उस समय अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आए दुपहिया पर अज्ञात दो व्यक्तियों ने उसके गले का डेढ लाख रूपए मूल्य का सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और धूम स्टाईल में शेगांव की तरफ भाग गये. लूटरों ने हेलमेट पहन रखा था. ऐसी जानकारी शिकायतकर्ता महिला पुलिस ने दी है. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर लूटेरों को पकडने के लिए नाकाबंदी की. लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





