खाटंजी के व्यापारी को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री की पत्नी बाबत आपत्तिजनक संदेश किया था रिट्वीट

घाटंजी / दि. 16- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस बाबत ट्वीटर पर आए आपत्तिजनक संदेश रिट्वीट करने के प्रकरण में घांटजी के विख्यात सराफा व्यापारी शैलेश नंदकिशोर वर्मा (47) को पुणे पुलिस की साइबर शाखा ने मंगलवार 15 जुलाई को दोपहर में गिरफ्तार कर लिया.
इस प्रकरण में पुणे साइबर पुलिस स्टेशन में वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अमृता फडणवीस बाबत एक आपत्तिजनक संदेश वर्मा ने अपने ट्वीटर एकाउंट से रिट्वीट किया था. पश्चात उन्होंने वह ट्वीट डिलीट किया था. फिर भी उस रिट्वीट के आधार पर पुणे पुलिस ने मामला दर्ज किया था. वर्मा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. लेकिन 17 मई को न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. इस कारण मंगलवार 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे के दौरान पुणे साइबर शाखा के उप निरीक्षक अविनाश लोहोटे का दल घाटंजी पहुंचा. शैलेश वर्मा को घाटंजी थाने में बुलाकर कब्जे में लिया गया. संबंधित अधिकारियों ने इस बाबत अधिक जानकारी देने से इंकार किया.

 

Back to top button