सोनार समाज के 45 मेधावी छात्रों का किया सत्कार
श्री नरहरी महाराज प्रार्थना सभागृह में आयोजन

अमरावती/दि.16– श्री नरहरी मालवी सोनार संघ, पूजा कॉलनी में हर साल की तरह इस साल भी रविवार 13 जुलाई को दोपहर 2 बजे सोनार समाज के कक्षा 10 वीं व 12 वीं के मेधावी छात्रों का गुणगौरव समारोह, श्री नरहरी महाराज प्रार्थना सभागृह में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बतौर श्री नरहरी मालवी सोनार संघ के अध्यक्ष राजेश अनासाने, प्रमुख अतिथि तथा मार्गदर्शक वरिष्ठ साहित्कार प्रा. डॉ.सतीश तराल उपस्थित थे. तथा मंच पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष व अखिल भारतीय सोनार महासंघ के विद्यामान अध्यक्ष नंदकिशोर गुंबले, संस्था के उपाध्यक्ष राजू धरमठोक एवं डॉ. विनोद गुहे, कोषाध्यक्ष नितिन खांडेकर, सचिव प्रा. रवींद्र प्रांजले, सहसचिव मंगेश नेरेकर और शिक्षा व तकनीकी प्रशिक्षण समिति प्रमुख प्रा. डॉ. उमेश खांडेकर उपस्थित थे.
इस अवसर पर प्रा. डॉ. सतीश तराल ने श्री संत शिरोमणी नरहरी महाराज का साहित्य हमें संपूर्ण जीवन में मनुष्य के रूप में जीना सीखाता है. उनके द्वारा दी गई सीख प्रेरणा देने वाली है, ऐसा कहा. कार्यक्रम दौरान समाज के 45 मेधावी छात्रों का संस्था की ओर से स्मृतिचिह्न व प्रमाण पत्र तथा संस्था के सहसचिव मंगेश नेरेकर, प्रा. डॉ. प्रितेश गुंबले, वैशाली हिरूलकर की ओर से शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर किया गया. इस अवसर पर समाजबंधु संजय हिरुलकर की ओर से संस्था को 11 हजार रुपए शिक्षा सहायता निधि दी गई. उनका भी इस अवसर पर सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षा समिति सदस्य संगीता माथने एवं नीलिमा माथने ने किया. अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्ष राजेश अनासने ने छात्रों को प्रेरक संबोधन कर शुभकामनाएं दी. उपस्थितों का आभार प्रा. डॉ. उमेश खांडेकर ने माना.





