अनूज धोटे की एमपीएससी परीक्षा में शानदार सफलता
दो सरकारी पदों पर हुआ चयन

दर्यापुर/दि.16-तहसील के होनहार युवक अनूज संजयराव धोटे ने महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा (एमपीएससी) ली गई महाराष्ट्र अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2023 में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए दो सरकारी पदों पर अपना चयन सुनिश्चित किया है. अनूज का चयन सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग में (पीडब्ल्यूडी) सहायक अभियंता गट-ब (राजपत्रित अधिकारी) तसेच नगरविकास विभागात टाउन प्लॅनिंग असिस्टंट (गट-ब) इन दो महत्वपूर्ण पदों पर हुआ है. यह दोनों पद राज्य के प्रतिष्ठित व उच्च श्रेणी की सरकारी सेवा में आते है. इस सफलता पर अनूज धोटे का सपरिवार अभिनंदन किया जा रहा है. अनूज ने कठिन परिश्रम और मेहनत के बल पर यह सफलता प्राप्त की है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए प्रेरणादायी उदाहरण पेश किया है. दर्यापुर तहसील सहकारी कृषि खरीदी-विक्री संस्था के विद्यमान संचालक प्रा. डॉ. सुशील पांडुरंग गावंडे ने अनूज के निवासस्थान जाकर उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.





