धारणी के वैद्यकीय अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

विधायक केवलराम काले ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र

* कार्रवाई की मांग की
धारणी/दि.16-धारणी उपजिला अस्पताल में 10 वर्षों से कार्यरत वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. दयाराम जावरकर को लेकर आखिरकार जनप्रतिनिधियों का भी सब्र टूटता दिखाई दे रहा है. मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवलराम तुलशीराम काले ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र देकर डॉ. जावरकर को तत्काल पद से हटाने और उनके कार्यकाल की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.
विधायक काले ने पत्र में साफ लिखा है कि डॉ. जावरकर पिछले 10 वर्षों से धारणी उपजिला अस्पताल में अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं. इतने लंबे समय से एक ही पद पर जमे रहना नियमों के खिलाफ है और इससे विभागीय पारदर्शिता पर सवाल खडे होते हैं. साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी लगातार गिरती जा रही है. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि, मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा, स्टाफ में असंतोष है, शिकायतों के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ, और आम जनता का विश्वास स्वास्थ्य व्यवस्था से डगमगाया है. विधायक काले ने स्वास्थ्य मंत्री को प्रेषित किए पत्र में लिखा है कि, एक ही अधिकारी का वर्षों तक एक ही पद पर टिके रहना नियमों का उलंघन करना है.
* स्वास्थ्य मंत्री के निर्णय का इंतजार
विधायक काले के इस पत्र के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है. आमजन भी लंबे समय से अस्पताल की दुर्दशा से त्रस्त हैं. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या स्वास्थ्य मंत्री तत्काल कोई निर्णय लेते हैं, या मेलघाट की जनता को और इंतजार करना पडेगा.

Back to top button