जिला परिषद चुनाव के लिए प्रत्येक तहसील में दी गई ईवीएम
मतदान मशीनों की स्थानीय स्तर पर एफएलसी

अमरावती/ दि. 16- जिला परिषद प्रशासन ने शीघ्र अपेक्षित आम चुनाव के मद्देनजर सर्कल रचना घोषित करने के बाद अब प्रत्येक तहसील में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन विपरित कर दी है. स्थानीय विलास नगर स्थित शासकीय धान्य गोदाम से ईवीएम का परीक्षण कर प्रत्येक तहसील में भेजी जा रही है.
जिलाधिकारी कार्यालय के चुनाव विभाग के पास 2068 कंट्रोल यूनिट और 2082 बैलेट यूनिट हैं. इन सभी का वितरण कर दिया गया है. जिला परिषद में 59 गट के चुनाव अतिशीघ्र अपेक्षित है. सूत्रों की माने तो आगामी 15 अगस्त के बाद चुनाव अधिसूचना जारी हो सकती है. बता दें कि मिनी मंत्रालय के सर्कल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अचलपुर तहसील में एक सर्कल बढ गया तो चांदुर रेलवे तहसील में एक सर्कल कम हो गया है.
उल्लेखनीय है कि ईवीएम वितरण के समय बैंगलोर से ठेका कंपनी के इंजीनियर आए थे. ईवीएम वितरण के समय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था. उनके सामने ईवीएम की फर्स्ट लेबल चेकिंग एफएलसी की गई. उपरांत तहसीलों को ईवीएम दी गई.
तहसील सीयू बीयू
अमरावती 228 315
भातकुली 193 267
धारणी 219 220
अंजनगांव सुर्जी 133 133
अचलपुर 232 232
चांदुर बाजार 220 220
तिवसा 120 120
दर्यापुर 163 163
नांदगांव खंडे. 170 170
धामणगांव रेल्वे 113 113
मोर्शी 88 38
वरूड 125 57
चांदुर रेलवे 30 34





