भिंडी की सब्जी पसंद नहीं, किशोर घर से भागा
नागपुर में रोचक घटना

नागपुर/ दि. 16- कई बार बच्चों को उनकी मां द्बारा बनाई गई साग सब्जी पसंद नहीं आती. बच्चे रूठ जाते हैं. भोजन नहीं करते. दूसरी सब्जी बनाने का आग्रह करते हैं. किंतु नागपुर में अजीब घटना हुई है. मां ने भिंडी की सब्जी बनाई थी जो खाने से बच्चे ने इंकार कर दिया. फलत: मां उस पर गुस्सा हुई. ऐसे में बच्चा गुस्से में आ गया और घर छोडकर निकल गया. इस किशोर को दिल्ली से लेकर पुलिस लौट रही है.
कोतवाली थाना क्षेत्र में यह घटना होने की पुष्टि पुलिस ने की और बताया कि 17 साल का युवक मां की बात से नाराज हो गया था. सीधे ट्रेन पकडकर दिल्ली भाग गया था. 11 जुलाई की रात भिंडी की सब्जी बनाने की बात को लेकर मां बेटे का झगडा हुआ. मां गुस्साई तो क्रोधावेग में बेटा भी घर से निकल गया. उसने मोबाइल हैंडसेट स्वीच आफ कर दिया था. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसका पता लगाया और परिवार से मिलाया.





