संजय जगताप की बीजेपी में एन्ट्री

निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को धक्का

पुणे/ दि. 16 – पुरंदर हवेली निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजय जगताप ने आज यहां सासवड में बीजेपी में प्रवेश किया. प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र चव्हाण ने उन्हें गले में दुपट्टा डालकर पार्टी में उनका स्वागत किया. शीघ्र होनेवाले महापालिका सहित निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बडा धक्का बताया जा रहा है. सासवड और जेजुरी के कांग्रेस के पूर्व नगर सेवकों ने संजय जगताप से भेंट कर उनसे बीजेपी में शामिल होने की विनंती की थी.
बीजेपी में शामिल होने के बाद संजय जगताप ने कहा कि देखा जाए तो उन्हें बीजेपी में आने में देरी हो गई है. उन्होंने कहा कि अनेक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे है. उन्होेंने कहा कि हमें देवेन्द्र फडणवीस का नेतृत्व और बीजेपी का साथ मिल रहा है. यह क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है. बीजेपी राज में प्रदेश के सभी भागों का चौमुखी विकास का प्रामाणिक प्रयत्न हो रहा है.

Back to top button