अब लापता महिलाओं व बच्चों की तलाश हेतु ‘ऑपरेशन शोध’

सभी पुलिस थानो में रहेगा ‘मिसींग सेल’

* विधान भवन में सीएम फडणवीस ने दी जानकारी
मुंबई/दि.16 – राज्य विधान मंडल के जारी पावस सत्र के अंतिम सप्ताह दौरान आज तीसरे दिन का कामकाज चलते समय सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि, राज्य में लापता व गुमशुदा रहनेवाली महिलाओं एवं बच्चों की खोज करने हेतु समूचे राज्य में ‘ऑपरेशन शोध’ नामक अभियान चलाया जाएगा तथा प्रत्येक पुलिस थाने में ‘मिसींग सेल’ को कार्यान्वित किया जाएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम फडणवीस ने बताया कि, गुमशुदा रहनेवाले नाबालिग बच्चों की खोजबीन हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. जिसके जरिए 41,193 छोटे बच्चों को खोज निकाला गया. इसकी दखल अदालत द्वारा भी ली गई. वहीं अब लापता रहनेवाली महिलाओं के लिए विशेष तौर पर ‘ऑपरेशन शोध’ चलाया जा रहा है. इसके साथ ही अब प्रत्येक पुलिस थाने में मिसींग सेल को क्रियान्वित किया जाएगा, जिसकी कमान एपीआई स्तर की महिला अधिकारी को सौंपी जाएगी. इस समय सीएम फडणवीस ने यह भी बताया कि, 17 अप्रैल से 15 मई 2025 तक एक माह की कालावधि के दौरान ऑपरेशन शोध के तहत लापता व गुमशुदा रहनेवाली 4960 महिलाओं व 1364 बच्चों की खोज की गई. इसके अलावा ऐसे 106 महिलाए व 703 बच्चे भी खोजे गए, जो लापता तो थे परंतु उनकी गुमशुदगी को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि, महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एक शानदार उपक्रम शुरु किया गया है.

Back to top button