इस सप्ताह में प्लास्टिक फूलों की पाबंदी पर होगा निर्णय

मुंबई /दि.17 – चीन से आयात होने वाले प्लास्टिक के फूलों पर पाबंदी लगाने का निर्णय इसी सप्ताह में लिया जाएगा, यह जानकारी फलोत्पादन मंत्री भरत गोगावले ने बुधवार को विधान सभा में दी. विधायक महेश शिंदे ने इस प्रश्नपर किसान आंदोलन करने का मुद्दा बुधवार को विधान सभा में रखा. जिस पर जवाब देते हुए गोगावले ने कहा कि, मंगलवार को इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से बैठक हुई है. इस बैठक में निश्चित किए अनुसार इसी सप्ताह में प्लास्टिक के फूलों पर कायम स्वरूप में प्रतिबंध किया जाएगा. पिछले सप्ताह में विधान सभा में विधायक शिंदे ने इस संदर्भ में ध्यानाकर्षण करवाया था. प्लास्टिक के फूलों में घातक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, तथा प्लास्टिक फूलों के कारण फूल उत्पादक किसान संकट में आने का मुद्दा रखा गया था.





