जिले में लाडली बहनों के आवेदनों की जांच पडताल शुरू

21 हजार से अधिक लाभार्थी महिला अपात्र

अमरावती/दि.17– जिले मे अब नए सिरे से लाडली बहनो के आवेदनों की जांच पडताल शुरू कर दी गई है. जिसमें 21 हजार 937 लाडली बहनों को अपात्र ठहराया गया. जिन लाभार्थियों के घर पर कार या फिर वे आयकरदाता है अथवा उनके परिवार के एक से ज्यादा सदस्य अन्य योजनाओं का लाभ ले रहे हो ऐसी लाभार्थी महिलाओं के आवेदन रद्द कर दिए गए है.
विधानसभा चुनाव से पहले महायुती सरकार ने लाडली बहन योजना राज्य में शुरू की थी जिसमें महिलाओं को हर माह 1500 रूपए दिए जा रहे थे.जिसके चलते राज्यभर से लाखो महिलाओं ने आवेदन किए थे. राज्य सरकार द्वारा योजना के नियम शिथील किए जाने के बाद बडे प्रमाण में महिलाओ ने इस योजना का लाभ लिया किंतु अब इस योजना की वजह से सरकार की तिजोरी खाली होने के बाद सरकार ने इस योजना में लाभार्थियों के आवेदन विविध कारण बताकर रद्द कर दिए है. और उन्हें योजना का लाभ देना भी बंद कर दिया गया है लाभार्थी महिलाओं के खातोें में 1500 रूपए पहले की तरह जमा न होने पर महिलाएं संबंधित विभागो के चक्कर काट रही है.

आवेदन रद्द होने के प्रमुख कारण
घर में चार पहिया वाहन, आयकरदाता, नमो किसान सम्मान योजना व संजय गांधी निराधार योजना मे एक परिवार के लाभार्थी आवेदक की संख्या अधिक होने से उनके आवेदन रद्द कर दिए गए है. जिले में अब तक 21 हजार 937 लाभार्थियों को अपात्र किया गया है.

जिले मे स्वयं 47 महिलाओ ने छोडा योजना का लाभ
जिले में महिला व बाल कल्याण विभाग द्वारा दिए गए आकडो के अनुसार अब तक 47 महिलाओं ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना केा लाभ छोडा

जिले में कुल लाभार्थियों की संख्या
जिले की 14 तहसील अतंर्गत लाडली बहन योजना के लिए अब तक 7 लाख 2 हजार 635 महिलाओ ने आवेदन किए थे. उसमें से प्रत्यक्षरूप में 6 लाख 95 हजार 350 महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ दिया जा रहा है.

Back to top button