किसानों को प्रति हेक्टेयर एक लाख रुपए दें मुआवजा

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मोर्शी/दि.17 – विगत कुछ दिनों से मौसम में हुए परिवर्तन के कारण आंबिया बहार व मृग बहार हाथ से निकल जाने से संतरा उत्पादक किसान हताश हुए है. संतरे के दोनों प्रमुख बहार हाथ से जाने से तथा संतरा बगीचों को लगने वाले खाद व औषधि की कीमतें बढने से वार्षिक खर्च बढ गया है. ऐसे में अब पूरे सालभर बगीचे की देखभाल कैसे करें, यह चिंता किसानों को सता रही है. इस गंभीर स्थिति के बारे में प्रशासन को अवगत कराने क लिए किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा तथा संपूर्ण मोर्शी तहसील को प्रति हेक्टेयरी एक लाख रुपए प्राकृति आपदा मुआवजा दिया जाए, यह मांग की. जल्द पर इस पर ध्यान केंद्रीत नहीं कियाा गया तो किसानों द्वारा अनशन किया जाए. उक्त मांग के साथ ही 2024 में हुए अतिवृष्टिग्रस्त किसानों को भी मुआवजा दिया जाए, यह मांग की गई. किसानों के प्रतिनिधिमंडल की ओर से तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार सालुंखे को ज्ञापन दिया गया. इस समय वरिष्ठ नागरिक तथा संतरा उत्पादक किसान नानासाहेब बारस्कर, सतीश बेले, रवि कालमेघ सहित पूर्व नगरसेवक सुनील ढोले, मनोहर शेंडे, नितिन राउत के नेतृत्व में सतीश लेकुरवाले, मनीष धर्माधिकारी, प्रशांत कांडलकर, मनोज काले, सागर पाटील, मनीष मिश्रा तथा तथा सभी किसान व युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Back to top button