‘परशुराम रत्न’, ‘मेधावी छात्र गौरव’ एवं ‘परशुराम झांकी पुरस्कार’ वितरण समारोह 20 को

अ. भा. ब्राह्मण महासंघ अमरावती शहर जिला का आयोजन

अमरावती/दि.17– अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, अमरावती शहर जिल्हा यह गत दो दशको से सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अग्रेसर कार्य कर रहा है. अपने कार्य की इसी श्रृंखला को बरकरार रखते हुए, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, अमरावती शहर जिला द्वारा ‘परशुराम रत्न’, ‘मेधावी छात्र गौरव’ एवं ‘परशुराम झांकी पुरस्कार’ 2025 का आयोजन किया गया है. प्रस्तुत समारोह जयंतराव ओक की अध्यक्षता में 20 जुलाई को ब्राह्मण सभा सभागृह, दरोगा प्लॉट, राजापेठ, अमरावती में शाम 05.00 बजे संपन्न होगा. उपरोक्त समारोह में ‘परशुराम रत्न’ इस श्रेणी में सामाजिक, सांस्कृतीक, शैक्षणिक, क्रीडा, संगीत क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले माननीय सदस्यों का सत्कार किया जाएगा. जिसमें सम्मानचिन्ह, शॉल एवं श्रीफल देकर मान्यवरों को सम्मानित किया जाएगा.
कक्षा दसवी तथा बारहवी में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करनेवाले मेधावी छात्र एवं छात्राओं को भी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की ओरसे स्मृतीचिन्ह तथा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा. इसीके साथ भगवान श्री परशुरामजी शोभायात्रा में झांकी प्रस्तुत करनेवाली झांकियों को प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपए, तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए एवं प्रोत्साहनपर तीन पुरस्कार 500 रुपए तथा सभी सहभागियों को सम्मानचिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा. आज की पीढी समाज का भविष्य हैं और ऐसे आयोजन से समाज के प्रतिभाशाली बालकों का उत्साह बढाना यह हमारा कर्तव्य हैं ऐसा प्रतिपादन करते हुए, प्रस्तुत समारोह में उपस्थित रहने का आवाहन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, अमरावती शहर जिला ने सभी समाज बंधुओं से किया है.

Back to top button