जिले के डाकघरों में 21 जुलाई को व्यवहार रहेगा बंद

अमरावती/दि.17 – भारतीय डाक विभाग द्बारा सेवा में बडा बदलाव लाने के लिए आयटी 2.0 उपक्रम के तहत ‘एपीटी अप्लीकेशन’ यह नई डिजीटल प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया गया है. इस कारण डाक घर के व्यवहार जल्द, अचुक, ग्राहकाभिमुख होनेवाले है. इस नई प्रणाली पर अमल मुख्य डाक घर से शुरू होनेवाली है. 22 जुलाई से प्रधान डाकघर के अधिन आनेवाले अमरावती, भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर, चांदुर रेलवे, धामणगांव रेलवे, तिवसा, मोर्शी, वरूड तहसील की टपाल शाखा डाकघर कार्यालय और उपडाकघर कार्यालय में यह प्रणाली कार्यान्वित होगी.इस तकनीकी काम के कारण सोमवार 21 जुलाई को तहसील के डाकघर में व्यवहार नहीं किया जाएगा. ऐसी जानकारी डाकघर विभाग के प्रवर अधिक्षक ने दी है.

Back to top button