जज साहिबा पर आया वकील साहब का दिल!

प्यार का इजहार करने वकील जा घुसा जज के एंटी चेंबर में

* मदद के लिए चीखती-चिल्लाती बाहर भागी जज साहिबा
* अकोला जिला कोर्ट की घटना, मचा हडकंप
* मामले की शिकायत पहुंची हाईकोर्ट, वकील के खिलाफ अपराध दर्ज
अकोला/दि.17 – स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय में प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी के तौर पर पदस्थ एक महिला न्यायाधीश पर अदालत में प्रैक्टीस करनेवाले एक वकील साहब का दिल आ गया. जिसके चलते उस वकील ने उक्त महिला जज का अदालत में आते-जाते पीछा करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उसे ‘स्टॉकिंग’ करनी शुरु की और करीब तीन-चार दिन पहले अपने दिल व भावनाओं के हाथों मजबूर होकर अपने प्यार का इजहार करने वह वकील उक्त महिला जज के एंटी चेंबर में जा घुसा. जिसके बाद बुरी तरह हडबडाई जज साहिबा मदद की गुहार लगाते हुए चीखती-चिल्लाती अपने एंटी चेंबर से निकलकर बाहर की ओर भागी. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. साथ ही इसके पश्चात उक्त महिला जज ने उस दिलफेंक वकील की शिकायत बार एसोसिएशन सहित नागपुर हाईकोर्ट से की. जिसके बाद नागपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर अकोला पुलिस ने उक्त आशिक मिजाज वकील के खिलाफ बीएनएस सहित आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है. वहीं इस घटना के चलते अकोला जिला अदालत परिसर सहित शहर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय जिला अदालत में प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी के तौर पर पदस्थ रहनेवाली महिला जज की कोर्ट में एक वकील का अक्सर ही आना-जाना लगा रहता था और वह वकील उक्त महिला जज को देखते ही अपना दिल हार गया. जिसके बाद उस वकील ने उक्त महिला जज का घर से अदालत आते-जाते समय पीछा करना शुरु किया. साथ ही वह वकील उक्त महिला जज के कोर्ट में कभी-कभार बेवजह भी चक्कर काटा करता था. इसके साथ ही साथ उस वकील ने सोशल मीडिया पर भी उक्त महिला जज का एकतरह से ऑनलाइन पीछा करते हुए उसकी स्टाकिंग करनी शुरु की. यह बात ध्यान में आने पर उक्त महिला जज काफी हद तक परेशान होने लगी थी. हालांकि इसके बावजूद जज साहिबा ने इस बात की अनदेखी करते हुए अपना पूरा फोकस अपने काम पर रखा था. ऐसे में बात नहीं बनती देख वह वकील करीब तीन-चार दिन पहले सीधे उक्त महिला जज के एंटी चेंबर में जा घुसा और उसने जज साहिबा के सामने अपनी भावनाओं का खुल्लमखुल्ला इजहार करने का प्रयास किया. इससे जज साहिबा बुरी तरह हडबडा गई और उन्होंने अपने एंटी चेंबर से बाहर आकर चीख-पुकार मचाते हुए सभी को उस वकील की हरकत के बारे में बताया. इसके साथ ही जज साहिबा ने तुरंत इस मामले की लिखित शिकायत बार एसोसिएशन सहित मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ को भेजी. जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उस वकील के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75, 76 व 78 तथा आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए इस घटना की जांच-पडताल करनी शुरु की. इस घटना के सामने आते ही अकोला शहर सहित जिले के विधि क्षेत्र में अच्छी-खासी सनसनी मच गई है. साथ ही साथ अदालत ने न्यायाधीश जैसे पद पर आसिन महिला के साथ एक वकील द्वारा की गई इस तरह की हरकत को लेकर आश्चर्य भी जताया जा रहा है.

Back to top button