पोटे पाटिल ग्रुप के विद्यार्थी माइक्रोसॉफ्ट में
नई तकनीक का दिया ज्ञान

* संस्था द्बारा नि:शुल्क एज्युकेशनल टूर
अमरावती/ दि. 17- पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी व प्रबंधन महाविद्यालय ने इस बार भी विद्यार्थियों हेतु हैदराबाद का एज्युकेशनल टूर आयोजित कर विश्व की प्रसिध्द कम्प्यूटर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की यूनिट की यात्रा करवाई. जिससे दर्जनों विद्यार्थियों को अत्याधुनिक, नवीनतम तकनीक का ज्ञान मिला. अनगिनत विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक यात्रा में हिस्सा लिया. उनके विमान से आने जाने और पांच सितारा होटल में ठहरने का प्रबंध कॉलेज संस्था ने किया था.
* डेटा साइंस, एआई का नॉलेज
विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटलीजंस एंड डेटा सायंस की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट की कार्यपध्दति की प्रत्यक्ष परिचय देकर दी गई. विविध विभागों के कामकाज में नवीनतम तकनीक के उपयोग, वर्क कल्चर और आधुनिक सॉफ्टवेयर की डेवलपमेंट पर विद्यार्थियों ने माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञों से संवाद किया. पायथन, एआय, एप्लीकेशन, रिएक्ट जेएस जैसे नवीनतम संगणकीय तकनीक का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया गया. फलस्वरूप छात्र-छात्राओं के लिए यह एक अलग और अभिमानस्पद अवसर रहा. कंपनी के तकनीशियन ने आगे के करियर हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. विद्यार्थियों ने भी प्रशिक्षण मेें अपना कौशल दिखलाया्. उन्होंने कहा कि इस विजिट से उनका आत्मविश्वास बढा है. भविष्य के करियर हेतु नई उम्मीद और दिशा प्राप्त हुई है.
* केवल पुस्तक ज्ञान नाकाफी ही
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीएम जावंधिया ने कहा कि विद्यार्थियों को केवल पुस्तक का ज्ञान देना पर्याप्त नहीं होगा. प्रत्यक्ष उद्योग जगत की नॉलेज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. अत: हमारी कॉलेज इसके लिए सतत प्रयत्नशील है. आगे भी विद्यार्थियों को ऐसे अवसर मिलते रहेंगे.





