आष्टी की युवक का वरूड में 6 दिन बाद मिला शव
दोस्त के साथ आया था, पुलिस में शिकायत दर्ज

*हत्या का संदेह, जांच शुरू
वरूड/दि.17 – वर्धा जिले के आष्टी तहसील में आनेवाली किन्ही ग्राम का 39 वर्षीय युवक वरूड दोस्त के साथ जाता रहने की बात कर घर से निकला था. तहसील के बघाल-गाडगेगांव मार्ग से सटकर झाडियों में उसका शव बरामद हुआ. करीबन 6 दिन से वह लापता था. बेनोडा पुलिस ने मृतक शिनाख्त राहुल अशोक तायडे के रूप में की है.
11 जुलाई को राहुल अपने दो दोस्त के साथ वरूड जाने के लिए घर से रवाना हुआ था. तिनों युवक वरूड की तरफ एमएच 32/ एएम 1854 क्रमांक की दुपहिया से रवाना हो गई है. लेकिन 6 दिन से राहुल घर नही लौटा था. परिजनों ने इसकी तलाश कर कही न मिलने पर आष्टी थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज की थी. उसके साथ क्या हुआ, यह पता नहीं चल पाया है. वरूड पुलिस मामले की जांच कर रही है.
* मोबाइल आ रहा था बंद
आष्टी में एक महिला का घर उसका भाई और एक दोस्त पहुंचा. गौरव और भोपाल ऐसे दो दोस्तों से राहुल तायडे की पहचान हुई. वरूड में कुछ का निमित्त जा रहे है, ऐसा उन्होंने राहुल के परिजनों को बताया और राहुल को साथ ले गए थे. पश्चात उसका मोबाइल भी बंद हो गया. उसकी हत्या होने का संदेह रहने से हत्या का मामला दर्ज होने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है.
* झाडियों में पडा था शव
16 जुलाई को दोपहर 1 बजे के दौरान वरूड- आष्टी महामार्ग पर बघाल-गाढेगांव मार्ग से सटकर झाडियों में सडीगली अवस्था में नागरिकों को शव बरामद हुआ. पुलिस को जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर, बेनोडा के थानेदार विवेक देशमुख, उपनिरीक्षक राजेंद्र काले, जमादार ललीत तायडे, चंदू वानखेडे सहित पुलिस दल ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक घटना दर्ज की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा.
* मृतक के दोनों दोस्त फरार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक राहुल तायडे के गौरव और गोपाल नामक दोस्त फरार बताये जाते है. उनका अब तक कोई सुराग नहीं है. इस कारण पुलिस को मृतक के साथ कुछ अनहोनी होने का संदेह है. सूत्रों ने यह भी बताया कि मृतक को शराब की लत थी. इस कारण वह अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था. लेकिन मृत्यु का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मृतक के दोनों दोस्तो की तलाश कर रही है.





