मेलघाट में सिपना नदी उफान पर
पर्यटकों को सावधानी बरतने की चेतावनी

धारणी /दि.18 – मेलघाट की जीवनदायिनी कही जानेवाली सिपना नदी में बुधवार 15 जुलाई की रात बाढ आ गई. सतपुडा पर्वत श्रृंखला में लगातार हो रही बारिश के कारण सिपना नदी उफान पर है. नदी में बाढ के कारण नदी किनारे बसे गांव को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.
सिपना नदी का जल प्रवाह सेमाडोह और हरिसाल गांव के पास स्थित है. प्रशानस ने नदी मेें बाढ के कारण दोनों गांव के नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. हरिसाल गांव को सेमाडोह की तुलना में बाढ का अधिक खतरा है. चार साल पहले आयी बाढ में अनेक घर बह गए थे. बुधवार रात से सिपना नदी का प्रवाह बढ गया था. सेमाडोह के नागरिकों ने बताया कि, गुरूवार की सुबह 9 बजे के बाद नदी में कुछ हद तक बाढ जैसी स्थिती बन गई थी. प्रशासन भी स्थित पर नजर रखे हुए है.





