संत शिरोमणी नामदेव महाराज का 675 वां संजीवन समाधि समारोह
21 को निकलेगी पालकी शोभायात्रा

* अभिषेक, पूजन तथा विविध कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.18 – श्री संत शिरोमणी नामदेव महाराज मंदिर ट्रस्ट गाडगे नगर अमरावती की ओर से श्री संत शिरोमणी नामदेव महाराज का 675 वां संजीवन समाधि समारोह का आयोजन मंगलवार 22 जुलाई को किया जा रहा है. सोमवार 21 जुलाई को दोपहर 4 बजे पालकी व शोभायात्रा से समारोह की शुरुआत होगी. मंगलवार 22 जुलाई को सुबह नामदेव महाराज का अभिषेक व पूजा रामदास खोडे दंपत्ति एवं अविनाश खोडे दंपत्ति के हाथों की जाएगी. इसके पश्चात हभप सचिन देव महाराज का बोधप्रद प्रवचन होगा. कार्यक्रम के दूसरे चरण में 10 व 12 वीं में उत्तीर्ण छात्रों का सत्कार व शालेय सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम के तहत भजन व महाप्रसाद आयोजित किया है. इस समारोह के लिए विधायक सुलभा खोडके, विधायक संजय खोडके, यश खोडके की उपस्थिति रहेंगी. समारोह में सभी समाज बंधुओं ने उपस्थित रहने का आह्वान श्री संत शिरोमणी नामदेव महाराज मंदिर ट्रस्ट के विश्वस्त, निमंत्रित विश्वस्त तथा अमरावती शिंपी समाज संगठन, अमरावती महिला शिंपी समाज संगठन, अमरावती युवक शिंपी समाज संगठन, श्री संत नामदेव महाराज वेलफेयर सोसायटी ने किया है.





