करजगांव में युवक ने लगाई फांसी

करजगांव /दि.18 – स्थानीय इंदिरा नगर के 26 वर्षीय युवक ने गुरूवार 17 जुलाई को 11 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक का नाम प्रतीक किसन आखूड हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रतीक आखूड की मां और भाई गांव जाने से प्रतीक 16 जुलाई से घर में अकेला ही था. उसने 16 जुलाई की रात अथवा 17 जुलाई को सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरूवार को सुबह काम पर जाने के लिए उसके दोस्त उसे आवाज दे रहे थे. लेकिन भीतर से कोई प्रतिसाद न मिलने के कारण दोस्तों को संदेह हुआ. खिडकी से नजर दौडाई तब प्रतीक फांसी पर लटका दिखाई दिया. घटना की जानकारी शिरजगांव पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ेके दल ने घटनास्थल पहुंचेर दरवाजा तोडा और पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. युवक के आत्महत्या का कारण पता नही चला है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





