जानलेवा हमला कर मां को मार डाला, पिता गंभीर घायल

बहन को घर देने के गुस्से में बेटा बना हैवान

* यवतमाल के यावली गांव की घटना
यवतमाल /दि.18 – बकरियां चराकर अपने बेटे व बेटी के भविष्य को सुखद करनेवाले माता-पिता को अपने इस काम की बडी भारी कीमत चुकानी पडी है. माता-पिता ने अपने बेटे व बेटी को स्वतंत्र घर बनाकर दिए. लेकिन बहन को अलग से घर क्यों बनाकर दिया, इस बात को लेकर झगडा करते हुए शराबी बेटे ने बुधवार की रात अपने माता-पिता पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना बाभुलगांव तहसील के यावली गांव में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक यावली गांव में रहनेवाले पार्वतीबाई महादेव डेबूर (62) व महादेव डेबूर (65) नामक दंपति द्वारा भेड-बकरी चराकर अपना और अपने परिवार का उदरनिर्वाह किया जाता था. इस दंपति ने पाई-पाई जोडकर अपने बेटे व बेटी के लिए दो अलग-अलग घर बनाकर दिए थे. परंतु डेबूर दंपति के बेटे जितेंद्र डेबूर (35) द्वारा अपने माता-पिता से आए दिन इस बात को लेकर झगडा किया जाता था कि, उन्होंने बेटी के लिए घर बनाने हेतु पैसा खर्च क्यों किया. जबकि हकीकत यह है कि, डेबूर दंपति ने अपने बेटे जितेंद्र के लिए भी अलग से घर बनाकर देने के साथ-साथ अपने बेटे-बहू की सुविधा के लिए दुपहिया वाहन भी खरीदकर दिया था और खास बात यह थी कि, उस दुपहिया वाहन के कर्ज की किश्ते भी महादेव डेबूर ही भरा करते थे. लेकिन इसके बावजूद जितेंद्र और उसकी पत्नी समाधानी नहीं थे और अक्सर डेबूर दंपति से पैसों व संपत्ति को लेकर झगडा किया करते थे. बुधवार की रात शराब के नशे में धूत जितेंद्र डेबूर ने एक बार फिर इसी बात को लेकर अपने बुजूर्ग माता-पिता से झगडा करना शुरु किया और गुस्से में आकर उन दोनों पर लोहे के फावडे से प्राणघातक हमला कर दिया. जिसके चलते पार्वताबाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महादेव डेबूर गंभीर रुप से घायल हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही पडोस में रहनेवाली डेबूर दंपति की बेटी ने तुरंत गांववासियों की सहायता से अपने माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया और अपने भाई के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. ऐसे में पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए कलयुगी बेटे जितेंद्र डेबूर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

Back to top button