प्रकल्प अधिकारी विसपुते का तबादला

यवतमाल दि २४ – पांढरकवडा एकात्मिक आदिवासी प्रकल्प अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी भाग्यश्री विसपुते का तबादला बुलढाणा जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तौर पर किया गया. भाग्यश्री के स्थान पर भंडारा के प्रकल्प अधिकारी विवेक जॉन्सन की नियुक्ति की गई. सरकार के आदिवासी विभाग द्वारा शुक्रवार को आईएएस स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गयेे.





