सर्वाइकल कैंसर का टीका मुफ्त मिलेगा

चिखली/दि.18 – महाराष्ट्र में आज लडकियों और माताओं के सामने सबसे बड़ी समस्या सर्वाइकल कैंसर है. विधायक श्वेता महाले ने विधानसभा में सरकार से इस बीमारी का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने और इस बीमारी के निदान के लिए राज्य भर में स्क्रीनिंग मशीनें उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग की. उस पर स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार टीकाकरण अभियान चलाएगी और टीका मुफ्त उपलब्ध कराएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार हर जिले में स्क्रीनिंग मशीनें उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाएगी. स्वास्थ्य मंत्री के इस आश्वस्त करने वाले जवाब से विधायक महाले की कोशिशें कामयाब रहीं.
विधायक श्वेता महाले ने सुधीर मुनगंटीवार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत चर्चा में भाग लेते हुए सर्वाइकल कैंसर के गंभीर मुद्दे को उठाया. सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाओं में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखाई देते. इससे बचाव के लिए एक टीका उपलब्ध है. हालांकि, टीका महंगा होने से टीकाकरण की उपेक्षा की जाती है.

Back to top button