कुख्यात अपराधी तलवारसिंह चढा राजापेठ पुलिस के हत्थे
10 वर्षों से पुलिस को दे रहा था चकमा

* 100 से अधिक मामलो में था वांछित
अमरावती/दि.18 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय सहित राज्य के विविध पुलिस थानो में चोरी, डाका, हत्या व हत्या के प्रयास जैसे सैकडों मामलों में वांछित रहनेवाले कुख्यात अपराधी तलवारसिंह उर्फ अब्दुल रशीद अब्दुल हमीद (नायगांव, अकोला) को राजापेठ पुलिस ने अकोला जिले में नायगांव स्थित उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बता दें कि, अपराध जगत में तलवारसिंह के नाम से कुख्यात रहनेवाले अब्दुल रशीद के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है. जिसके चलते अमरावती शहर पुलिस सहित वर्धा, चंद्रपुर, यवतमाल, नागपुर पुलिस सहित रेलवे पुलिस भी उसका पीछा कर रही थी. तलवारसिंह के खिलाफ सैकडों की संख्या में अपराध दर्ज रहने के बावजूद वह विगत 10 वर्षों से अदालत में तारीख पर हाजिर नहीं हो रहा था. जिसके चलते विविध पुलिस थानो को उसके खिलाफ पकड वॉरंट व प्रोक्लोमेशन वॉरंट भी प्राप्त हुए थे. साथ ही साथ अदालत ने उसे फरार घोषित कर रखा था.
जानकारी यह भी मिली है कि, कुख्यात व पेशेवर चोर रहनेवाला तलवारसिंह चोरी के लिए हमेशा अलग-अलग शहरों व जिलों में घूमा करता है तथा अक्सर ही किसी न किसी मामले के चलते जेल में भी बंद रहता है. जिसके चलते वह उसके नायगांव स्थित घर पर कभी मिला ही नहीं करता था. इसी दौरान 16 जुलाई को राजापेठ पुलिस के हाथ यह जानकारी लगी कि, इस वक्त तलवारसिंह नायगांव परिसर में घूम रहा है. जिसके चलते राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार पुनित कुलट ने पोहेकां आशीष विघे, विक्रम देशमुख, जगदीश वानखडे, सतीश टपके, आबीद शेख, पूजा चंदनपत्री व विजय यादव को तुरंत अकोला के लिए रवाना किया और इस पथक ने नायगांव से तलवारसिंह को गिरफ्तार करते हुए 17 जुलाई को अमरावती लाया. जहां पर राजापेठ पुलिस थाने में वर्ष 2018 में दर्ज चोरी के एक मामले में तलवारसिंह को हिरासत में लिया गया.





