बडी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई, 6 ट्रक सामग्री जब्त

रेलवे स्टेशन से लेकर मालटेकडी, रूक्मिणी नगर, राजेन्द्र कॉलोनी तक एक्शन

* आयुक्त के निर्देश पर दस्ता हरकत में
अमरावती/ दि. 18 – महापालिका ने आयुक्त सौम्या शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त प्रशासन डॉ. मेघना वासनकर के आदेश पर गत शाम ढाई घंटे तक जोरदार अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए सडक किनारे लगाए गये दर्जनों ठेले और स्टॉल सहित 6 ट्रक माल जब्त किया. आज दोपहर चपरासीपुरा और आस पडोस के भागों में मनपा के गजराज ने तोडक कार्रवाई कर बडे प्रमाण में जब्ती की है. जिससे अतिक्रमण धारियों में खलबली मची है. वे राजनेताओं की शरण में जाने का समाचार है. मनपा ने बताया कि मध्य झोन क्रमांक 2 राजापेठ और पूर्व झोन क्रमांक 3 दस्तूर नगर परिसर में यह बडी कार्रवाई किए जाने की जानकारी महापालिका ने दी. बता दे कि आयुक्त ने शहर को फुटपाथ को अतिक्रमण फ्री करने की घोषणा करने के बाद लगातार अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरू है. विभिन्न भागों में मनपा का अतिक्रमण विरोधी दस्ता लाव लश्कर के साथ कार्रवाई व जब्ती कर रहा है.
स्टेशन चौक से मालटेकडी
अतिक्रमण विरोधी दस्ते प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन चौक से लेकर बस डेपो के आगे मालटेकडी तक और रूक्मिणी नगर, राजेन्द्र कॉलोनी, जिला परिषद क्वार्टर , साइंस कौर मैदान सभी जगह का अतिक्रमण दूर किया गया. चाइनीज और ज्यूस की गाडिया, लोहे के ठेले, दुकानों के बाहर डाले गये शेड हटाये गये और जब्त किए गये. पुलिस की सुरक्षा लेकर मनपा दस्ते द्बारा धडक कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई.
मनपा की कार्रवाई में निरीक्षक अंसार अहमद, शहबान, पुलिस अधिकारी हिरूलकर और अन्य कर्मचारी सहभागी हुए. कुछ जगह लोगों ने अपना अवैध कब्जा खुद तोड लेने, हटा लेने की बात कही. उसे मान्य किया गया. वही कुछ जगहों पर अतिक्रमण दस्ते के साथ वाचावाची के भी समाचार हैं. कुछ हाथ ठेले वाले और पान तथा चाय टपरियो वाले ने अपने राजनेताओं को फोन करते देखा गया. किंतु मनपा के दस्ते ने आयुक्त के स्पष्ट आदेश होने से किसी की एक न सुनी. लगातार दो दिनों में बडे प्रमाण में ठेले और सामग्री जब्त की गई.
यह भी उल्लेखनीय है कि आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने का प्रयत्न कर रही है. उसी प्रकार पार्किंग भी दुरूस्त करने की मनपा की कोशिशे हैं. आयुक्त ने गुरूवार को अंबादेवी – एकवीरा देवी परिसर का सघन दौरा कर पार्किंग व्यवस्थित करने के निर्देश दिए.

सुंदरलाल चौक से आयुक्तालय तक कार्रवाई
मनपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रमुख श्याम चावरे ने बताया कि कैम्प कॉर्नर से लेकर पुलिस आयुक्तालय तक फुटपाथ के सभी ठेले, पक्के अवैध कब्जे तोडे गये. अभी भी कार्रवाई शुरू है. जिसमें अतिक्रमण दस्ते के दो दर्जन से अधिक कर्मचारी लगे हैं. थानेदार सिरसाट के नेतृत्व में 50 से अधिक पुलिस बल सुरक्षा इंतजाम उपलब्ध करवा रहा है. समाचार लिखे जाने तक शांति से कार्रवाई शुरू थी और अतिक्रमण दस्ता प्रमुख चावरे और निरीक्षक शहबान के नेतृत्व में असंख्य ठेले हटाए गये थे. कुछ जगह तोडक कार्रवाई भी करनी पडी.

Back to top button