युवक के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद

टीपू सुलतान मार्केट में तीन दिन पूर्व हुए झगडे का मामला

* गिरफ्तार आरोपियों की संख्या हुई दो
अमरावती/दि.18 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आनेवाले ट्रांसपोर्ट नगर के टीपू सुलतान मार्केट में 15 जुलाई की देर रात दो गुटों में हुए झगडे के समय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने से अनर्थ टल गया. लेकिन इस प्रकारण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वयं ही जांच करते हुए 16 जुलाई को एक युवक को गिरफ्तार कर देशी पिस्टल जब्त कर ली थी. इसी प्रकरण में एक और आरोपी को गाडगे नगर पुलिस के दल ने शुक्रवार 18 जुलाई को तडके दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि, 15 जुलाई की देर रात टीपू सुलतान मार्केट में दो गुट वाहन के डील के मामले को लेकर आमने-सामने आ गए थे. दोनों गुटों केे सदस्यों ने तीक्ष्ण हथियार निकाल लिए थे और रिवॉल्वर भी एक दूसरे पर तानी थी. कंट्रोल रूम को एक अज्ञात कॉल जाने के बाद गाडगे नगर और नागपुरी गेट व क्राईम ब्रांच पुलिस का दल घटना स्थल पहुंच जाने से अनर्थ टल गया था. पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही दोनों गुटों के सदस्य वहां से भाग गए थे. पुलिस में कोई शिकायत न होने के बावजूद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी थी और 16 जुलाई की मध्यरात्री को यास्मीन नगर निवासी मो. अनस मो. शकीब (20) नामक युवक को गिरफ्तार कर मैग्जिन की पिस्टल जब्त कर ली थी. इसी प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश में गाडगे नगर पुलिस का दल लगा हुआ था. 18 जुलाई को तडके अंसार नगर निवासी दानीयल आईश मो. शरीफ (20) नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए है. इस तरह इस प्रकरण में अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 2 हो गई है. यह कार्रवाई थानेदार अतुर वर, निरीक्षक विजया पंधरे, समाधान वाठोरे के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वॉड प्रमुख सहायक निरीक्षक मनोज मानकर, हेड कांस्टेबल भारत वानखडे, एएसआई जावेद अहमद, राजेश गुरेले, नंदकिशोर करोची, गुलरेज खान, महेश शर्मा, रूपेश हटकर, पवन लाड ने की.

Back to top button