नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांगरागाय …..

अमरावती/दि.18- सावन मास की शुक्लपक्ष की अष्टमी के साथ शिव आराधना परवान चढ रही है. नगर के प्रमुख शिवालयों में महादेव का खास तथा अलौकिक शृंगार भक्तजन कर रहे हैं. गडगडेश्वर, तपोवनेश्वर और संक्रेश्वर के आज के शृंगार के फोटो पाठकों ने प्रेषित किए हैं.

Back to top button