मोझरी विकास ब्यौरे के संदर्भ में शिघ्र ही बैठक
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी विधानसभा में जानकारी

तिवसा /दि.19 – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के जन्मशताब्दी वर्ष के प्रित्यर्थ मोझरी क्षेत्र में मूलभूत सुविधा निर्माण करने के लिए 150 करोड रुपए के विकास ब्यौरे को संशोधित प्रशासकीय मान्यता दी गई है. इन विकास ब्यौरे के अंतर्गत निर्माण की जानेवाली इमारतो में से तीन इमारते किसे हस्तांतरित की जाए, उनमें के शैक्षणिक संकुल कौन व्यवस्थित रुप से चला सकेगा, इस बात की जांच की जाएगी और इस संदर्भ में संस्था प्रमुख और स्थानीय जनप्रतिनिधि इनके साथ आगामी 15 दिनों में बैठक लेकर मार्ग निकाला जाएगा, ऐसी जानकारी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विधानसभा में दी है.
विधायक राजेश वानखडे द्वारा प्रस्तुत ध्यानाकर्षण सूचना पर उत्तर देते हुए वे बोल रहे थे. श्रीक्षेत्र मोझरी विकास ब्यौरे के अंतर्गत शुरु कामों में से शैक्षणिक संकुल, भक्त निवास, ग्रामविकास, प्रबोधिनी और विशेष अतिथि गृह ये इमारते हस्तांतरित करने की अ. भा. श्रीगुरुदेव सेवा मंडल, गुरुकुल आश्रम इन संस्थाओं ने मांग की है. इन इमारतो में से केवल एक इमारत के मुख्य प्रवेशद्वार और सडक का निर्माण कार्य श्रीगुरुदेव सेवा मंडल, गुरुकुंज आश्रम संस्था की जगह में है तथा प्रत्यक्ष में शेष इमारतो का निर्माण कार्य शासन की जगह में किया गया है. संस्था ने यह 5.70 हेक्टेअर आर जमीन शासन के नाम हस्तांतरित नहीं की है, ऐसी जानकारी भी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी.





