कुत्ता काटने से मृत बालक के परिजनों को दे 10 लाख रुए

डॉ. अलीम पटेल की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती /दि.19 – कुत्ता काटने से एक 4 वर्षीय बालक की उपचार के दौरान मृत्यु होने से मृतक के परिवारों के साथ डॉ. अलीम पटेल ने मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक से मुलाकात की और मनपा प्रशासन की तरफ से 10 लाख रुपए की सहायता परिवार को करने की मांग की.
बिसमिल्ला नगर निवासी सैय्यद सुफियान सैय्यद राजीक (4) नामक बालक को परिसर के आवारा कुत्ते ने 22 जून को काट लिया. बालक गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. जुलाई माह में उसकी तबियत अचानक बिगडने से नागपुर रेफर किया गया. लेकिन 15 जुलाई को उसकी मृत्यु हो गई. सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अमरावती मनपा की है. शहर में आवारा कुत्तों की संख्या दिनों दिन बढती रहते उन पर नियंत्रण रखने के लिए मनपा यंत्रणा विफल साबित हुई. वर्तमान में भी शहर में आवारा कुत्तों के कारण सडक दुर्घटनाएं और अनेकों को कुत्ते काटने से गंभीर जख्मी हो रहे है. कुछ वर्ष पूर्व इसी विभाग में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार होने की घटना सामने आयी थी, ऐसा भी अलीम पटेल ने कहा. आरावारा कुत्तों का बंदोबस्त करने और ऐसी घटना दोबारा न होने तत्काल उपाययोजना करने का आश्वासन मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने इस अवसर पर दिया. मनपा आयुक्त से मुलाकात करनेवालों में डॉ. अलीम पटेल, जावेद अंजूूम, सैय्यद राजीक, रिजवान अली, अब्दुल रहीम राही, मौसिन खान, एड. शमाईल खान, अंसार बेग, किरण गुडधे, एहफाज खान, इमरान कुरैशी और मृत बालक के पालक व रिश्तेदार उपस्थित थे.

Back to top button